सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने गुरुवार को परीक्षा सत्र 2019-20 के लिए अशासकीय संस्थाओं से नया मान्यता प्राप्त करने स्कूल मान्यता समिति की बैठक रखी. जिसमें नियमों के मापदंडों को पालन करने वाले 122 प्राइवेट स्कूलों को मान्यता दी गई है. जबकि 14 स्कूल ऐसे पाए गए है, जो पूरे मापदंड़ो का पालन करते नहीं मिले, जिसके आधार पर उन्हें मान्यता नहीं मिली है. यह जानकारी दूसरे फेस की है.
दरअसल मान्यता समिति में कुल 178 आवेदन मिले थे, जिसमें से 163 स्कूलों को मान्यता मिला है. मान्यता प्राप्त स्कूलों को 11 अक्टूबर तक ऑनलाइन पंजीयन दाख़िला सूची परीक्षा फ़ार्म भरने का समय दिया गया है. उन्हें स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की कक्षा वार पूरी जानकारी यानी कितने बच्चे पढ़ते हैं, कितना फीस लिया गया है इन सब की जानकारी देने कहा गया है. छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से प्राइवेट स्कूलों को इस मान्यता समिति की बैठक में शामिल किया गया था.
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि अमान्य प्राइवेट स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य का क्या होगा ? हालांकि अमान्य स्कूलों को मान्यता प्राप्त स्कूल या सरकारी स्कूल में अटैच किया जाएगा, लेकिन शिक्षा विभाग की माने तो जिन बच्चों का फीस पहले ही ले लिया गया है, उन्हें वापस देने का कोई प्रावधान नहीं है. क्या बच्चों के परिजन आंदोलन करने को बाध्य होंगे ? या फिर शिक्षा विभाग कोई ऐसा नियम निकालेगा जिससे इन्हें दूसरे स्कूलों में पढ़ाने वालों बच्चों को कोई नया फीस नहीं देना पड़ेगा ?
इन 14 स्कूलों को नहीं मिली है मान्यता
- दीप पूजा चिल्ड्रन हाई स्कूल, हनुमान नगर दुर्ग- इंग्लिस मीडियम.
- डिवाइन पब्लिक हाईस्कूल, पांडा तराई- हिंदी मीडियम.
- सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छुई खदान.
- नवकार पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नवापारा राजिम.
- एमएमडी इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल, छत्तीसगढ़ नगर रायपुर.
- इंडिया इंटरनेशनल हाई स्कूल. भनपुरी रायपुर.
- न्यू मोंटेसरी इंग्लिश मीडियम हाई सेकेंडरी स्कूल. पुरानी बस्ती रायपुर.
- कालीबाड़ी हाई स्कूल वृंदावन कॉलोनी जगदलपुर.
- केम्ब्रिज इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल कराठी भानुप्रतापपुर.
- ज्ञान भारती इंग्लिश मीडियम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जांजगीर.
- कस्तूरबा कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय. मुंगेली.
- स्वामी दयानंद सरस्वती विद्यापीठ, बोन्दा.
- सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल, पुसौर.
- कान्हा इंडियन उच्चतर माद्यमिक विद्यालय कलाखूंटा.