जितेंद्र सिन्हा. गरियाबंद. 24 साल की उम्र में 25 नेशनल खेल चुके गरियाबंद पुलिस लाइन में पदस्थ नव आरक्षक मनीष चंद्राकर का चयन पोखरा नेपाल में आयोजितअन्तर्राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम की सीनियर पुरुष दल में हुआ है.

मनीष 10 दिवसीय कोचिंग कैंप के बाद 27 से 30 अप्रैल तक पोखरा (नेपाल) में आयोजित तीसरे इंडो-नेपाल सीनियर पुरूष हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. मनीष पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय खेल में हिस्सा लेंगे. वे इससे पहले भी अनेक बार राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

2007 से अपना खेल सफर शुरू करने वाले मनीष के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है. 15 साल की मेहनत के बाद मनीष ने यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजन, सहयोगियों, मित्रों, महासमुंद और गरियाबंद के लोगों को दिया है.

मनीष के चयन पर चंद्रेश ठाकुर एएसपी गरियाबंद, पुष्पेंद्र नायक एसडीओपी गरियाबंद, निशा सिन्हा डीएसपी गरियाबंद, उमेश कुमार राय आरआई गरियाबंद, निरीक्षक सत्येंद्र सिंह श्याम, सचिन गुमास्ता, शिवेंद्र राजपूत स्टेनो भारत लाल देवांगन, नरेंद्र वर्मा, विजय गेंडरे, खिलेश्वर, रविकिशोर साय,थानेश्वर वर्मा, डुगेश्वर साहू, रोहित बंजारे, जैमुनि बर्गति, पंचराम नेताम, कादर अली, चरण पटेल, कोमल साहू,दर्शना यादव, टीकम पटेल, अंकित देवांगन एवं पुलिस परिवार ने शुभकामनाएं दीं.

वहीं कान्हा क्लब से कोच जीडी उपासने, वाॅलीबाॅल कोच सूरज महाडिक, कोच विजय कश्यप और विकास रोहरा, प्रकाश सरवैय्या, छगन यादव, प्रीत सोनी, रमन साहू, ललित साहू, जीतू सेन, इमरान मेमन आदि ने मनीष के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

एसपी ने अच्छे खेल व जीत के लिए किया प्रोत्साहित

मनीष ने खेल के प्रति और उनका उत्साह बढ़ाने के लिए अपने आला अधिकारियों को धन्यवाद दिया है. मनीष का कहना है कि पुलिस कप्तान जेआर ठाकुर ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया. साथ ही खेल से जुड़ी किसी भी चीज की जरूरत होने पर हमेशा मदद करने की बात कहते हैं. वे खिलाड़ियों की भावना को समझते हैं और उनका उत्साह वर्धन करते हैं. मनीष की इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जेआर ठाकुर ने मनीष को अपनी शुभकामनाए दी और अच्छे खेल व जीत के लिए प्रोत्साहित किया.