संतोष राजपूत, शुजालपुर (शाजापुर)। लोकसभा चुनाव में मैदान छोड़कर भाजपा को वॉक ओवर देने वाले अक्षयकांति बम के कालेज पर जुर्माना लगाकर मान्यता रद्द नहीं करने मामले में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का बड़ा बयान सामने आया है। जांच में कमियां सामने आने के बाद भी इस कॉलेज की संबद्धता रद्द नहीं करते हुए केवल जुर्माना लगाने पर सवाल उठने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा व्यापक जांच होगी, आगे भी कारवाई हो सकती है। उन्होंने नीट परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट तक छात्रों के पहुंचने पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा यदि कुछ गलत हुआ है तो उसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए।

बता दें इंदौर से कांग्रेस से सांसद टिकिट लेकर फॉर्म वापस लेने वाले अक्षयकांति बम के कॉलेज पर हाल ही में 5 लाख का जुर्माना लगाया है और 3 साल तक के लिए कोई परीक्षा केंद्र बनाने पर रोक लगा दी गई। इस कालेज से एमबीए का पर्चा लीक होने के बाद 13 हजार छात्रों को दोबारा परीक्षा देना पड़ी थी।

Read More: बड़ा हादसा: दर्शनार्थियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल 

14 जून महाकाल भस्म आरती: आभूषण और मोगरे के फूलों की माला अर्पित कर भगवान महाकालेश्वर का राजा स्वरूप में श्रृंगार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m