अमृतांशी जोशी, भोपाल। स्कूली शिक्षा विभाग (school education department) के तबादले में अब मंत्री-विधायकों की सिफारिश नहीं चलेगी। मंत्री और विधायकों की तरफ से आने वाले आवेदनों को नस्तीबद्ध किया जाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) आयुक्त ने भोपाल समेत 19 जिलों को निर्देश जारी किया है। इन जिलों को वेबसाइट पर भी लॉक कर दिया गया है। अतिशेष शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण ये फैसला लिया गया है।

Big Crime Breaking: ‘केक एंड क्राफ्ट’ के मालिक मनीष लुल्ला ने लगाई फांसी

स्कूली शिक्षा विभाग में कर्मचारी-अधिकारियों के होने वाले तबादलों में अब मंत्री, विधायक, जिला प्रमुख और राजनेताओं की सिफारिश नहीं चलेगी। मंत्री और विधायकों की तरफ़ से आने वाले आवेदनों को अहमीयत नहीं दी जाएगी।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें… भोपाल से होकर गुजरने वाली छह ट्रेनें रद्द, इंटरलॉकिंग के कारण हुई असुविधा के लिए खेद है, घर से निकलने से पहले पढ़ ले ये खबर

लोक शिक्षण आयुक्त ने भोपाल समेत 19 जिलों को निर्देश जारी किया है। इन जिलों को वेबसाइट पर भी लॉक कर दिया गया है। अतिशेष शिक्षकों की संख्या अधिक होने के कारण ये फैसला लिया गया है। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को ऑन लाइन आवेदन करना होगा। ऑफ लाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

महिलाओं पर जमकर लाठियां बरसाई, बुजुर्ग महिला के सीने पर पैर रखा VIDEO: शक्ति के पर्व नवरात्रि में दबंगों की काली करतूत, जमीन विवाद में जानवरों की तरह पीटा
इन जिलों में नहीं ले सकेंगे स्थानांतरण
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, आगर मालवा, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, धार, खरगोन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, नीमच, राजगढ़, रीवा, सीहोर, सिवनी, शाजापुर के जिलों को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लॉक कप दिया गया है।

एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने में मजदूर की दर्दनाक मौतः पेपर मशीन प्लांट से गिरने से हुई मौत, सुरक्षा के लिए हेलमेट नहीं पहना था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus