साल 2020 से दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच चल रहे कोर्ट कचहरी का मामला आज सुलझ गया है. आज शुक्रवार को दोनों के बीच सुलह हो गई है. जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने साल 2020 में एक्ट्रेस पर मानहानि का केस दर्ज किया था. इस मामले में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आज शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में पेश हुईं है.

बता दें कि जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मध्यस्थता के जरिए मामले को खत्म कर लिया है. इस बात की जानकारी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

बोलीं- ‘बहुत दयालु हैं जावेद जी’

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वे और जावेद अख्तर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरों पर मुस्कान है. इसके साथ कंगना ने लिखा है, ‘आज मैंने और जावेद जी ने मानहानि से जुड़े अपने कानूनी मामले को लेकर सुलह कर ली है. हमने मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझा लिया है. जावेद जी बेहद दयालु हैं और शानदार इंसान हैं. जावेद अख्तर मेरे निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म के लिए गाने लिखने को भी राजी हो गए हैं’.

कंगना रनौत और जावेद अख्तर की कानूनी लड़ाई

जावेद अख्तर (Javed Akhtar) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के बीच कानूनी विवाद मार्च 2016 में अख्तर के घर पर हुई एक बैठक से जुड़ा है. उस समय, कंगना और बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ईमेल से जुड़े विवाद को लेकर सुर्खियों में थे, जो सार्वजनिक झगड़े में बदल गया था. कहा जाता है कि रोशन परिवार के करीबी अख्तर ने बैठक की व्यवस्था की और कंगना से ऋतिक से माफी मांगने का आग्रह किया.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत जवाब नहीं दिया, लेकिन 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद, उन्होंने एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान 2016 की बैठक को याद किया. अख्तर ने उनकी टिप्पणी को अपमानजनक माना और बाद में उनके खिलाफ मानहानि की शिकायत दर्ज कराई.