भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य सरकार की ओर से तमाम प्रयास के बाद भी संक्रमण रूक नहीं रहा है. रोज रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं. कोरोना की चेन तोडऩे में अब सरकार के अलावा लोगों को आगे आकर जागरूक होना पड़ेगा. वैक्सीनेशन, मास्क और सामाजिक दूरी से ही इस पर काबू पाया जा सकता है.

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 1693 नए एक्टिव केस मिले
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी मेडिकल बुलेटिन में कोरोना संक्रमण के रिकार्ड 10,166 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से आज पूरे प्रदेशभर में 53 लोगों की मौतें हुई है. आज मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में 1693, भोपाल में 1633, जबलपुर में 653 और ग्वालियर शहर में 595 नए एक्टिव केस मिले हैं. आज 47820 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 10,166 पॉजिटिव और 37654 निगेटिव मिले. वहीं 788 केस रिजेक्ट किए गए. यह जानकारी शाम 6 बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है.