Rajasthan News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भर्ती परीक्षा 2024 का आयोजन शनिवार को अजमेर, जयपुर और उदयपुर जिलों में हुआ। परीक्षा निर्धारित समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। लेकिन इसमें बेहद कम उपस्थिति ने आयोग को हैरानी और चिंता में डाल दिया है।

महज़ 4.87% अभ्यर्थी हुए शामिल
परीक्षा के लिए 31,912 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन सिर्फ 1,555 अभ्यर्थी ही उपस्थित हुए। यह उपस्थिति मात्र 4.87% रही, जबकि 30,357 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। यह आयोग के इतिहास में सबसे कम उपस्थिति में से एक मानी जा रही है।
जिलावार उपस्थिति आंकड़े:
- अजमेर: 7,829 में से सिर्फ 315 उम्मीदवार शामिल (उपस्थिति: 4.02%)
- जयपुर: 19,318 में से 992 उम्मीदवार शामिल (उपस्थिति: 5.14%)
- उदयपुर: 4,765 में से 248 उम्मीदवार शामिल (उपस्थिति: 5.20%) – सबसे अधिक उपस्थिति
कारणों पर उठ रहे सवाल
विशेषज्ञों का मानना है कि इस अभूतपूर्व अनुपस्थिति के पीछे कई संभावित कारण हो सकते हैं, जैसे:
- परीक्षा की तिथि का अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से टकराव
- तैयारी की कमी या पाठ्यक्रम से असंतोष
- चयन प्रक्रिया या पद में रुचि की कमी
अभी तक आयोग की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं
अब तक RPSC की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार आयोग इस कम उपस्थिति की प्रवृत्ति का विश्लेषण करने की योजना बना रहा है ताकि भविष्य की परीक्षाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- मां-बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या: आरोपी को दोहरे कारावास की सजा, 9 महीने बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला
- योगी सरकार के महाकुम्भ-25 का इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बना नजीर, भारी भीड़ को कंट्रोल करने के साथ 60 लाख से ज्यादा साइबर अटैक को किया था ध्वस्त
- खरगोन में हिंदू संगठन का चक्काजाम: 5 KM तक फंसीं गाड़ियां, 5 थानों की पुलिस पहुंची, बेवजह लाठीचार्ज के आरोप पर नारेबाजी
- सीएम योगी ने किया ‘एआई इन ट्रांसफॉर्मिंग हेल्थकेयर’ कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन, कहा- तकनीक जब संवेदना से जुड़ती है, तभी विकास समावेशी बनता है
- T20 World Cup 2026: वर्ल्ड कप के लिए इस देश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, विकेटकीपर-बल्लेबाज को सौंपी कप्तानी, देखें पूरा स्क्वॉड

