नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शनिवार को कोरोना का आंकड़ा तीन लाख के पार चली गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 घंटों के जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख 8 हजार 993 हो गई है, जिसमें 8,884 लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं देश में फिलहाल 1 लाख 45 हजार 779 एक्टिव केस हैं. वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या बढ़कर हो 1 लाख 54 हजार 329 हो गई है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या 8884 हो गई है. बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 11,458 नए मामले सामने आए और मृतकों की संख्या में 386 की बढ़ोतरी हुई. डिस्चार्ज मरीजों की संख्या में 7,135 का उछाल आया.
महाराष्ट्र में आंकड़े 1 लाख के पार
जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3439 मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 1 लाख 1 हजार 141 हो गई है. वहीं गुजरात में शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हजार 562 हो गई है. दिल्ली में शुक्रवार को 71 नई मौतें दर्ज की गईं और कोरोना संक्रमितों की संख्या में 2137 का इजाफा हुआ है. यहां कुल मामले 36 हजार से ज्यादा मामले हैं.
तमिलनाडु में एक दिन सर्वाधिक मामले आए
तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस के सर्वाधिक 1,982 नए मामले सामने आए और 18 लोगों की मौत हो गई. साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 40 हजार पार कर गए. यहां अब तक 397 लोगों की कोरोना वायरस से जान जा चुकी है.
बिहार में 6 हजार मामले
बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 148 नए मामले मिले. इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हजार 096 हो गई है. कोरोना वायरस के कारण राज्य में 35 लोगों की मौत हुई है. राज्य में कुल संक्रमित लोगों में से 3,316 ठीक हो चुके हैं जबकि 2,745 लोगों का इलाज चल रहा है.