शब्बीर अहमद, भोपाल। कोहरे के कारण रिकॉर्ड रेल टिकट कैंसिलेशन हुए है। जनवरी के महीने में बीते 11 दिनों में भोपाल और रानी कमलापति स्टेशनों पर 20 लाख से अधिक का रिफंड देना पड़ा। जिसके चलते रेल मंडल को करीब 2 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।

एक तरफ कोहरे के चलते ट्रेनों की रफ्तार थमने का असर रहा, तो वहीं दूसरी ओर जगह-जगह चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलमेंट वर्क के कारण कई ट्रेनें रद्द की गई। जनवरी के 11 दिनों में भोपाल के दोनों स्टेशनों पर 20 लाख से ज्यादा का रिफंड दिया गया। जिससे भोपाल और आरकेएमपी स्टेशनों पर 8 लाख से अधिक का घाटा हुआ।

IND vs AFG T20 Match: इंदौर में होने वाले टी-20 मैच के टिकटों की कालाबाजारी, 7 आरोपी गिरफ्तार, 86 टिकट जब्त

जनवरी महीने में करीब 1700 रेल टिकट कैंसिल हुए। जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 1000 से 1200 के पास थी। टिकट कैंसिलेशन की वजह से रेल मंडल को करीब 2 करोड़ से ज्यादा नुकसान हुआ है।

मथुरा स्टेशन पर निर्माण के चलते ट्रेनें रद्द

इधर, मथुरा स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिससे ग्वालियर के रेल यात्रियों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली- झांसी ताज एक्सप्रेस 5 फरवरी तक और ग्वालियर-बरौनी,बरौनी एक्सप्रेस 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।

MP Weather Update: राजधानी में खिली धूप, ग्वालियर में बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंडक, घने कोहरे से कई ट्रेनें हुईं लेट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus