कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मूसलाधार बारिश हो रही है। तेज बारिश के चलते कई गावों में नदी नाले उफान पर हैं। लगातार पानी गिरने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसे देखते हुए जिले के ग्रामीण इलाकों में आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। इधर, आगर मालवा में भी सोमवार को 12वीं तक के स्कूलों में अवकाश रहेगा।

ग्रामीण इलाकों में स्कूलों की छुट्टी

ग्वालियर जिले में भारी बारिश का असर देखने को मिल रहा है। गांवों में नदी नाले उफान पर है। भारी बारिश से ग्रामीण इलाकों में जलभराव की स्थिति है। कई गांवों के आसपान पानी भर गया है। इसे देखते हुए ग्रामीण स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। कलेक्टर रूचिका सिंह चौहान ने ग्रामीण क्षेत्रों में 28 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। नर्सरी से 12वीं तक के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में अवकाश रहेगा। वहीं ग्वालियर शहर के सभी स्कूल खुलें रहेंगे।

ये भी पढ़ें: Today Weather: एमपी में बारिश का दौर जारी, आज इन जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 24 घंटे में 8 इंच पानी गिरने की संभावना

जिले में बारिश का रिकॉर्ड

ग्वालियर जिले में डेढ़ माह में ही सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है। रविवार तक 782.9 मिमी औसत बारिश दर्ज हुई, जो 751.2 मिमी सामान्य औसत बारिश है। 27 जुलाई तक बीते साल 351.5 मिमी बारिश हुई थी। इस साल बीते वर्ष की तुलना में 431.4 मिमी ज्यादा बारिश हुई।

अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक, मुरार क्षेत्र में 966.3 मिमी, जबकि बीते साल 452.1 मिमी औसत बारिश हुई थी। डबरा क्षेत्र में 795.6 मिमी, जबकि बीते साल 296.7 मिमी औसत बारिश हुई थी। भितरवार क्षेत्र में 778.1 मिमी, जबकि बीते साल 290.5 मिमी औसत बारिश हुई थी। चीनोर क्षेत्र में 638.3 मिमी, जबकि बीते साल 221.1 मिमी औसत बारिश हुई थी।

ये भी पढ़ें: सेल्फी बना ‘काल’: इछावर-बैतूल में झरने में गिरे 3 युवक, भेरूखो वाटरफॉल में नहाने आए थे हैदराबाद और गुजरात के कॉलेज स्टूडेंट्स 

आगर मालवा में भी स्कूलों में छुट्टी

आगर मालवा जिले में भी भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। आज सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। इस संबंध में कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने निर्देश जारी किए है।

यहां बारिश का कोटा पूरा

मध्यप्रदेश के 8 जिले-ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, निवाड़ी और टीकमगढ़ में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। यहां सामान्य से 37 प्रतिशत तक ज्यादा पानी गिर चुका है। टीकमगढ़-निवाड़ी में सबसे ज्यादा 42 इंच बारिश हुई है, जबकि इंदौर में 10 इंच पानी गिरा। ग्वालियर-चंबल में मानसून जमकर बरसा। संभाग के 8 में से 5 जिलों में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H