Share Market Lstest News: शेयर बाजार ने आज यानी 15 जनवरी को ऑल टाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 73,288 और निफ्टी ने 22,081 का स्तर छुआ. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स (SENSEX) के 30 शेयरों में से 24 में तेजी और 6 में गिरावट देखी गई.

आज आईटी शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. विप्रो के शेयरों में 11% से ज्यादा की तेजी देखी गई. कंपनी के शेयरों में यह तेजी तिमाही नतीजों के बाद देखने को मिल रही है. वहीं, टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 5% से ज्यादा की बढ़त है.

मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. यह इस साल का दूसरा मेनबोर्ड आईपीओ है. कंपनी इस इश्यू के जरिए 1,171.58 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.