पिथौरा, रमेश सिन्हा- राष्ट्रीय राजमार्ग-53 डुमरपाली चौक के पास दिन दहाड़े रिकवरी एजेंट से एक लाख रुपए की लूट हो गई. आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गया. लुटेरे युवक मोटर साइकिल में सवार थे. युवक की शिकायत के बाद पिथौरा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपी की तलाश कर रही है.
घटना पिथौरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने बताया कि प्रमोद सेगर पचरी निवासी युवक पेमेंट लेकर पिथौरा से महासमुंद जमा करने जा रहा था. तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 53 डुमरपाली चौक के पास लुटेरे पैसे से भरा बैग छीनकर डुमरपाली जंगलों की ओर भाग निकला. आरोपी बिना नंबर के गाड़ी से घटना को अंजाम दिया है. लुटे गए रुपए 1 लाख 24 हजार है.
पीड़ित की सूचना के बाद पिथौरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. पीड़ित युवक को घटना स्थल पर ले जाकर पुलिस ने जांच की. जंगलों के भीतर खोजबिन की गई. अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कौशलेद्र पटेल व क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंचे.
महासमुंद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है. कुछ संदिग्ध लोगों का हुलिया जारी किया गया है. साथ ही पीडित व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.