जयपुर. जयपुर में एक होटल संचालक को फर्जी पुलिस बनकर पहले अपहरण फिर उससे 50 लाख रुपए फिरौती वसूलने का मामला सामने आया है। घटना शिप्रापथ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि घटना दस जनवरी की है। अग्रवाल फार्म निवासी अजय मंगल 10 जनवरी की सुबह दस बजे घर से सिंधीकैम्प होटल जा रहे थे। तभी न्यू सांगानेर रोड पर चार लोग एक कार में आकर उन्हें रोक लेते हैं, जिनमें एक पुलिस की वर्दी में था।

कनपटी पर तान दी पिस्तौल
पीडि़त होटल संचालक से पूछा कि 31 दिसम्बर को कहां थे। वर्दी वाले बदमाश ने नितेश कुमार मीणा के नाम की नेम प्लेट लगा रखी थी। पीडि़त पुलिस की वर्दी देखकर उनकी कार के पास गया तो उन्होंने पिस्तौल तानकर पीडि़त को कार में बैठा लिया। फिर मुहाना होते हुए रिंग रोड की तरफ ले गए और वहां पर पीडि़त से मारपीट की। बदमाशों ने पीडि़त के साथ मारपीट करते हुए कहा कि तेरी कई दिन से रैकी कर रहे थे। उन्होंने उसे छोडऩे के बदले 2 करोड़ रुपए मांगे। रुपए नहीं देने पर कोटा में चम्बल के जंगल में ले जाकर हत्या करने की धमकी दी। 50 लाख रुपए उसी समय मांगे और डेढ़ करोड़ रुपए तीन दिन बाद देने के लिए कहा।

बच्चों को जान से मारने की दी धमकी
पिंकी अग्रवाल ने अपने परिचित सुमंत से बात करने के लिए कहा। सुमंत ने पैसों का इंतजाम किया और दो लोगों को पैसे लेेकर बदमाशों के बताए स्थान पर इस्कॉन मंदिर के पास एक होटल के सामने भेजा। बदमाशों ने रुपए लेने के बाद पीडि़त को छोड़ा और पुलिस के पास जाने पर बच्चों को जान से मारने की धमकी दी।