अजयारविंद नामदेव, शहडोल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के शहडोल दौरे के दौरान उस वक्त भावुक नजारा देखने को मिला, जब उनके प्रोटोकॉल में तैनात ASI ए.के. सेन मंच पर ही फूट-फूटकर रो पड़े। पुलिसकर्मी ने रोते हुए अपनी पीड़ा सुनाई, जिसे सुनकर मंच और सभा स्थल पर मौजूद लोग भी अवाक रह गए। 

अलीराजपुर का नाम बदलने पर सियासत: कांग्रेस ने बताया विश्व का सबसे गरीब जिला, कहा- सरकार को लगता है कि Name बदलने से विकास होता है

दरअसल, उमंग सिंघार के दौरे के लिए शहडोल पुलिस लाइन में पदस्थ ASI ए.के सेन समेत तीन पुलिसकर्मियों को प्रोटोकॉल की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए बोलेरो (क्रमांक MP-18-CA-0893) उपलब्ध कराया गया था। लेकिन न तो रात्रि विश्राम की कोई व्यवस्था की गई और न ही अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। हालात यह बने कि देर रात जब ASI सेन पुलिस लाइन लौटने लगे, तब बोलेरो वाहन चालक ने उनसे अतिरिक्त वाहन चलने और डीजल का पैसा वसूल लिया। 

दमोह में लोकायुक्त का एक्शन: सब इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा, सरपंच से मांगी थी 50 हजार की घूस

ASI सेन ने आहत होकर बताया कि बोलेरो मालिक ने तब तक वाहन आगे नहीं बढ़ाया, जब तक उसने जेब से पैसा निकालकर भुगतान नहीं किया। इस पूरे घटनाक्रम से हताश होकर ASI अमलाई के OPM स्कूल में आयोजित कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचे और मंच पर ही फूट-फूटकर रोते हुए अपनी व्यथा सबके सामने रख दी।

500 रुपए के लिए अधिकारी ने बेच दिया ईमान, लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार, तहसील कार्यालय में ले रहा था घूस

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने ड्यूटी लगाई है, उन्हें संवेदनशीलता के साथ पुलिसकर्मियों की परिस्थितियों का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ इस तरह का व्यवहार किया जा रहा है तो आम जनता की हालत का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

उमंग सिंघार को सीएम बनाने की मांग पर सियासत: कांग्रेस ने बताया मजबूत कॉम्पिटिटर, BJP बोली- चुनाव से पहले बना रहे लिस्ट, 50 साल और विपक्ष में रहेंगे

इस पूरे घटनाक्रम ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है। कांग्रेस की ‘किसान न्याय यात्रा’ और ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ जैसे नारों के बीच अचानक मंच पर ASI की व्यथा उजागर होने से प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H