रायपुर। परिवहन मंत्री मो. अकबर के निर्देश पर वाहनों में ओव्हर लोडिंग और बकाया कर वसूली की कार्रवाई की जा रही है. उड़नदस्ता रायपुर ने बिलासपुर जिले में विशेष अभियान चलाकर 10 वाहनों पर ओव्हर लोडिंग और बकाया कर की कार्रवाई करते हुए 4 लाख 21 हजार 732 रूपए की राशि वसूल की है. इनमें शमन शुल्क के 68 हजार रूपए और बकाया कर वसूली के 3 लाख 53 हजार 732 रूपए शामिल है.

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बिलासपुर जिले में विभिन्न वाहनों पर ओव्हर लोडिंग और बकाया कर वसूली की कार्रवाई की गई. इनमें वाहन क्रमांक सीजी 04 वाय 0342 वाहन का प्रकार एचजीव्ही पर शमन शुल्क 3500 रूपए और बकाया कर 90241 रूपए की वसूली की कार्रवाई की गई. इसी प्रकार वाहन क्रमांक सीजी 10 वाय 0639 वाहन का प्रकार एचजीव्ही पर शमन शुल्क 3500 रूपए और बकाया कर 110716 रूपए की वसूली की कार्रवाई की गई. वाहन क्रमांक सीजी13एलए4851 वाहन का प्रकार एचजीव्ही पर शमन शुल्क 2000 रूपए और बकाया कर 126191 रूपए की वसूली की कार्रवाई की गई. वाहन क्रमांक सीजी 10 एएस 5215 वाहन का प्रकार एचजीव्ही पर बकाया कर 26 ह जार 584 रूपए की वसूली की कार्रवाई की गई. वाहन क्रमांक सीजी 10 एएच 9770 वाहन का प्रकार एचजीव्ही पर ओव्हर लोडिंग तीन टन अधिक पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 21 हजार रूपए की वसूली की गई.

इसी तरह वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0395 वाहन का प्रकार एमजीव्ही पर ओव्हर लोडिंग दो टन अधिक पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 15 हजार रूपए की वसूली की गई. वाहन क्रमांक सीजी 10 डी 6960 वाहन का प्रकार ट्रैक्टर पर ओव्हर लोडिंग एक टन अधिक पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रूपए की वसूली की गई. वाहन क्रमांक सीजी10बीडी3368 वाहन का प्रकार एमजीव्ही पर कार्रवाई करते हुए शमन शुल्क 2500 रूपए की वसूली की गई. वाहन क्रमांक सीजी 12 एआर 3562 वाहन का प्रकार एमजीव्ही पर कार्रवाई करते हुए शमन शुल्क 2500 रूपए वसूला गया और वाहन क्रमांक सीजी 12 एके 7889 वाहन का प्रकार एचजीव्ही पर कार्रवाई करते हुए शमन शुल्क आठ हजार रूपए की वसूली की गई.