बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा टिकट धारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सघन टिकट चेकिंग अभियान लगातार चलाई जाती है. इस दौरान बिना टिकट के रेल यात्रा कर रहे यात्रियों को यात्रा के लिए पर्याप्त टिकट न होने पर बतौर भाडा एवं जुर्माने की राशि वसूली जाती है. ताकि रेल में यात्रा कर रहे टिकट धारी रेल यात्रियों को पर्याप्त सुविधा प्राप्त हो सके.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर में विभिन्न रेल खंडों पर लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चालाई जाती है. यह अभियान एम. रवि. बाबू, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक दपूम रेलवे के आदेशानुसार एवं अजय शंकर झा, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक के दिशानिर्देश पर समय-समय पर चलाया जाता है.

इसी कड़ी में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में टिकट चेकिंग के दौरान कुल 13.03 लाख मामले पकड़े गए है. जिनसे बतौर भाडा एवं जुर्माने के 34. 23 करोड रूपये वसूले गए. जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 में 10.80 लाख मामलो से 26.21 करोड़ रूपए वसूले गए थे. इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.60 प्रतिशत अधिक मामलो से बतौर भाडा एवं जुर्माने के रूप में 30.58 प्रतिशत अधिक वसूले गए.

उपरोक्त मामलों एवं वसूली गई राशि में बिना टिकट के एवं अनियमित/अपर्याप्त टिकट के मद में 6.18 लाख मामलों से 27.62 करोड रूपए बतौर भाडा एवं जुर्माने के वसूले गए, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में बिना टिकट के एवं अनियमित/अपर्याप्त टिकट की तुलना में इस वर्ष 30.94 प्रतिशत मामलों में एवं 35.43 प्रतिशत की अधिक राशि वसूली गई है. इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2018-19 में बिना बुक किये गये 6.86 लाख मामले पकडे गए जिनसे बतौर जुर्माना व भाडा के 6.61 करोड रूपये वसूले गए, जबकि वित्तीय वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में 13.60 प्रतिशत अधिक राशि वसूली गयी एवं 12.58 प्रतिशत अधिक मामले पकडे गये.

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में बिना टिकट, अनियमित टिकट एवं बिना बुक किये गये लगेज सहित दिनों मामलो में रेलवे बोर्ड के द्वारा दिये गये लक्ष्य से 5.28 प्रतिशत अधिक मामले है एवं 2.22 प्रतिशत अधिक की राशि प्राप्त की गई.