नई दिल्ली . दिल्ली के सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को जल्द ही नौकरी पाने का मौका मिलेगा. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड विभिन्न सरकारी विभागों में 343 पदों के लिए जुलाई में परीक्षा कराएगा. तकनीकी और गैर तकनीकी पदों के लिए बोर्ड ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. 07 से 27 जुलाई तक छह दिन ऑनलाइन परीक्षा कराई जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
दिल्ली की जेल में मैटर्न, NDMC में स्पेशल एज्यूकेशन टीचर, प्लास्टर असिस्टेंट, ऑपरेशन थियेटर सहायक, शिक्षा विभाग में PGT शिक्षक, श्रम विभाग में इलेक्ट्रिकल ओवरसीयर, पुरातत्व विभाग में फोरमैन और DPCC में जूनियर लैब असिस्टेंट और साइंटिफिक असिस्टेंट समेत कई अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए बीते साल नवंबर और दिसंबर में सूचना जारी की गई थी. इसके बाद इन पदों के लिए पात्रों से आवेदन पत्र जमा कराए गए. अब इन पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर नियुक्ति की तैयारी शुरू कर दी गई है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ओर से सभी आवेदकों को इसकी सूचना दे दी गई है.
ऑनलाइन माध्यम से होने वाली यह परीक्षा 3 पालियों में होगी. 7 जुलाई को दिल्ली जेल के मैट्रन पद के लिए परीक्षा होगी. इसके साथ पहली पाली में जल बोर्ड के क्लोरीनेटर पद के लिए, दूसरी पाली में डीएसआईआईडीसी के वर्क असिस्टेंट के लिए परीक्षा होगी. 13 जुलाई को सुबह की पाली में दिल्ली जेल के मैट्रन और आईएंडएफसी के ड्राफ्टमैन पद के लिए, दोपहर की पाली में मैट्रन और NDMC में प्लास्टर असिस्टेंट पद के लिए और 3 पाली में दिल्ली जेल के सहायक अधीक्षक पद के लिए परीक्षा होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक