Bihar Jobs News: अगर आप बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है. बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव/असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के कुल 257 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2025 तय की गई है.
कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा (DCA) होना जरूरी है, क्योंकि बैंकिंग में कंप्यूटर का ज्ञान अनिवार्य माना गया है.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आयु की गणना 1 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी. इस आधार पर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC) को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
- जनरल, ओबीसी, और अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 1000 रुपये
- एससी, एसटी, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए: 800 रुपये
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में सामान्य अध्ययन, गणित, रीजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे. परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड से जुड़ी सूचना बैंक जल्द जारी करेगा.
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट biharscb.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Career’ सेक्शन में जाएं और संबंधित भर्ती का लिंक खोलें.
- ‘New Registration’ पर क्लिक करके जरूरी डिटेल भरें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
- अब लॉगिन करके बाकी की जानकारी भरें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर अपलोड करें.
- इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी निकाल लें.
ये भी पढ़े- ई है बिहार! यहां 100 नंबर के पेपर में मिलते हैं 257 अंक, फिर भी मार्कशीट में लिखा हुआ है ‘प्रमोटेड’
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें