Bihar News: स्वास्थ्य विभाग ड्रेसर के 3326 पदों पर जल्द ही नई बहाली की तैयारी में है. ड्रेसर की बहाली से सरकारी अस्पतालों में मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधा दी जा सकेगी. यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी.

रोजगार को मिलेगा बल 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राजद शासनकाल में ड्रेसर तो दूर चिकित्सकों, भवनों, नर्सों, ओटी, नर्सिंग स्टाफ व दवाईयों की घोर कमी रहती थी. मगर आज सुशासन की सरकार में दवा शत-प्रतिशत रहती है, तो अस्पताल हाईटेक हो गए हैं. आने वाले एक-दो माह में सैकड़ों नए अस्पतालों का उद्घाटन भी होगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं, तो बेहतर होंगी साथ-साथ रोजगार को भी बल मिलेगा.

मरीजों को होगी सुविधा 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार युवाओं को प्रदेश में लगातार रोजगार बांट रहे हैं. उसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बिहार परिधापक ( ड्रेसर ) संवर्ग के मूल पद पर बहाली करने जा रहा है. जिससे अस्पतालों में मरीजों को त्वरित इलाज कराने में और सुविधा पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Weather Report: बिहार में शाम होते ही कंपकंपी शुरू, रात का पारा 4 डिग्री गिरा