नई दिल्ली . युवाओं के लिए दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का बेहतर अवसर है. दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की तरफ से लगातार खाली पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. बोर्ड ने अब तक की सबसे बड़ी चयन प्रक्रिया के तहत एक साथ साढ़े आठ हजार से अधिक खाली पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे तय तिथियों में इन भर्तियों में भाग ले सकेंगे. इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर भरा जा सकता है.

पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट: 990 पद

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) एवं ड्रॉइंग टीचर: 5118 पद

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS): 567 पद

मेडिकल स्टाफ, क्लर्क सहित अन्य पद: 1896 पद

कब से शुरू होंगे आवेदन

इस भर्ती में सीनियर पर्सनल असिस्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 जनवरी 2024 से शुरू होगी. इसके अलावा टीजीटी, ड्रॉइंग टीचर एवं एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 8 फरवरी 2024 से और मेडिकल स्टाफ, क्लर्क सहित अन्य पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी. आवेदन शुरू होने के बाद अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे.

इस तरीके से कर सकेंगे आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पद के लिए आवेदन करना होगा उस पर क्लिक करें. इसके बाद पहले रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके पंजीकरण करें और इसके बाद लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें. अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट अवश्य निकाल लें.

बोर्ड की तरफ से चार अलग-अलग विज्ञापन जारी किए गए हैं. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.dsssb. delhi.gov.in पर जाकर कर सकेंगे.