Bihar Jobs News: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं लिए अप्रैल का महीना शानदार है. इस महीने में यूपी, बिहार, राजस्थान समेत तमाम हिंदी भाषी राज्यों में करीब एक लाख पदों पर भर्तियां निकली हैं. अगर आपका भी सपना एक अच्छी सरकारी नौकरी का है और इसके लिए मेहनत भी कर रहे हैं/रही हैं, तो अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर दें. कई पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक ही है. आइए जानते हैं अप्रैल में निकली कुछ बड़ी भर्तियों के बारे में.

 1. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 53749 पदों पर भर्ती


संस्थान- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पदनाम- चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी
आवेदन शुल्क-600 रुपये. राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग (NCL), EWS, एससी/एसटी और दिव्यांगों के लिए 400 रुपये
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल 2025
आधिकारिक वेबसाइट- https://rssb.rajasthan.gov.in/

2. बिहार में 19838 सिपाही के पदों पर भर्ती

संस्थान- केंद्रीय चयन पर्षद

पदनाम-पुलिस कांस्टेबल (सिपाही)

आवेदन शुल्क- 675 रुपये. बिहार राज्य के एससी/एसटी वर्ग, महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए 180 रुपये.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 18 अप्रैल 2025

ऑनलाइन आवेदन की वेबसाइट- https://csbc.bihar.gov.in/

3. होमगार्ड के 15000 पदों पर वैकेंसी

संस्थान- बिहार होमगार्ड निदेशालय

पद संख्या- 15000

पदनाम- होमगार्ड

आवेदन शुल्क- 200 रुपये. बिहार के एससी/एसटी वर्ग और महिलाओं के लिए 100 रुपये.

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-16 अप्रैल 2025

आधिकारिक वेबसाइट-onlinebhg.bihar.gov.in

4. फिजियोथेरेपिस्ट समेत 13398 पदों पर वैकेंसी


संस्थान-राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
पद संख्या-13398
पद नाम- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट व अन्य पद.
आवेदन शुल्क- वर्ग अनुसार 400 से 600 रुपये. भुगतान राज्य के निर्धारित-मित्र कियोस्क या जन सुविधा केंद्र से किया जा सकता है.
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि-17 अप्रैल 2025
आधिकारिक वेबसाइट-https://rssb.rajasthan.gov.in/

5. बीएचयू में जूनियर क्लर्क की 199 वैकेंसी


संस्थान- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, यूपी
पद संख्या- 199
पद नाम-जूनियर क्लर्क
आवेदन शुल्क-500 रुपये। एससी/एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए नि:शुल्क।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल
आधिकारिक वेबसाइट-bhu.ac.in 

ये भी पढ़ें- Bihar News: पति को पत्नी की बहन से और पत्नी को किसी और से था प्यार, फिर हुआ कुछ ऐसा…