बैंक में नौकरी करने की चाह रखने वालों के पास पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. पंजाब नेशनल बैंक ने pnbindia.in पर एसओ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई 2022 है.
डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 145 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें 40 पद मैनेजर के, 100 मैनेजर (क्रेडिट) के एवं 5 पद सीनियर मैनेजर के शामिल हैं.
शैक्षिक योग्यता
पीएनबी में मैनेजर पदों के लिए फाइनेंस में एमबीए अथवा फाइनेंस में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. विस्तृत शैक्षिक योग्यता भर्ती की अधिसूचना में देखें.
अनुभव
मैनेजर पदों के लिए 1 वर्ष का अनुभव एवं सीनियर मैनेजर पदों के लिए कम से कम 3 वर्ष का अनुभव रखने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
पीएनबी एसओ 2022 के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा 12 जून 2022 को आयोजित की जाएगी.
सैलरी डिटेल्स
मैनेजर (क्रेडिट,रिस्क) के पदों पर चयनित उमिमीदवारों को 48,170 रुपये से लेकर 69,810 रुपये और सीनियर मैनेजर के पदों के लिए उम्मीदवारों को 63,840 रुपये से लेकर 78,230 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
आयु सीमा
मैनेजर पदों के लिए 25 से 35 एवं सीनियर मैनेजर पदों के लिए 25 से 27 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें