दिल्ली. भारतीय नौसेना ने सूचना प्रौद्योगिकी (IT) के क्षेत्र में शॉर्ट सर्विस कमीशन एक्जीक्यूटिव के पद के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. भर्ती भारतीय नौसेना अकादमी (INA) एझिमाला, केरल के तहत विशेष नौसेना अभिविन्यास पाठ्यक्रम के तहत की जाएगी. अविवाहित पुरुष और महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें अप्लाई
स्टेप 1: नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर SSC रिक्रूटमेंट के तहत क्लिक करें.
स्टेप 3: एक नया पेज खुलेगा, यहां न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स बना लें.
स्टेप 5: अपना आवेदन जमा करें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2022 है. जारी रिक्तियों की कुल संख्या 50 है. उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भारतीय नौसेना SSC कार्यकारी (IT) के लिए पात्रता मानदंड को पूरा करते हों. उम्मीदवारों को अविवाहित होना चाहिए और 2 जुलाई, 1997 से 1 जनवरी 2003 के बीच पैदा होना चाहिए.
जिन उम्मीदवारों ने स्नातक/ स्नातकोत्तर या अंतिम वर्ष में कुल CGPA में न्यूनतम 60% अंकों के साथ या इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है, वे आवेदन दर्ज कर सकते हैं. उम्मीदवार 10 फरवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट्स जारी नोटिफिकेशन में पूरी जानकारी चेक कर लें.
इसे भी पढ़ेंः उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावः भाजपा के 91 उम्मीदवारों की सूची जारी, जानिए किसको कहां से मिली टिकट
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक