रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची और उनके दस्तावेज परीक्षण की समय-सारिणी अपने वेबसाइट पर जारी की है. उम्मीदवार ‘बिहान’ की वेबसाइट www.bihan.gov.in पर इसे देख सकते हैं.

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ने इस साल फरवरी में सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबंधक, प्रोग्राम एक्जीक्यूटिव्ह, जिला मिशन प्रबंधक, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखंड परियोजना प्रबंधक, लेखापाल, वाहन चालक और भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसके आधार पर प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण कर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के अनुसार वरीयता सूची तैयार कर पात्र उम्मीदवारों को 4 से 24 अक्टूबर तक दस्तावेज परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जा रहा है.

पदवार वरीयता सूची के आधार पर जिलेवार और आरक्षणवार पात्र उम्मीदवारों की सूची और उनके दस्तावेज परीक्षण की समय-सारिणी वेबसाइट पर अपलोड की गई है. उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन में भरी जानकारी के अनुसार दस्तावेज परीक्षण के लिए  उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है. इसके लिए उम्मीदवारों को अलग से बुलावा पत्र जारी नहीं किया जाएगा. एक से अधिक पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को सभी दस्तावेजों की मूल प्रति एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति पदवार अलग-अलग प्रस्तुत करना होगा.