सदफ हामिद,भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार 2022 में 23 हजार सरकारी पदों पर भर्ती और प्रवेश परीक्षाएं कराएगी. प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) जनवरी से जुलाई तक पदों के लिए भर्ती परीक्षा करेगा. इन सभी पदों पर भर्ती प्रक्रिया में ओबीसी आरक्षण 27% रहेगा. 8 जनवरी को पुलिस आरक्षक की परीक्षा होने जा रही है. 4 हजार आरक्षक की वैकेंसी के लिए 12 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. जिसमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल औक 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं. प्रदेश में कोरोना के चलते दो साल से हजारों पद परीक्षाएं नहीं होने से खाली पड़े हैं. जिसमें सबसे ज्यादा पुलिस आरक्षक के पद खाली हैं. इससे पहले 2017 को पुलिस आरक्षक पदों के लिए वैकेंसी निकली थी. उसके बाद 2 साल कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हो पाई थी.
वैकेंसी निकली, भर्ती का पता नहीं !
सरकार ने लंबे इंतजार के बाद नए साल में छात्रों के लिए वैकेंसी तो निकाल दी है. जनवरी से जुलाई तक 23 हजार पदों पर परीक्षा होने है, लेकिन इस बीच बड़ा सवाल है कि छात्र लंबे समय से परेशान हो रहे हैं. अब जाकर वैकेंसी निकली है. अब भी संशय की स्थिति है कि फिजिकल टेस्ट और भर्ती कब की जाएगी. छात्रों का कहना है कि ग्रामीण और दूर से आए छात्र पढ़ाई के लिए लोन लेकर परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, लेकिन सालों साल वैकेंसी नहीं आती. जब एग्जाम दे दिए जाते हैं, तो भर्ती नहीं होती है.
बेरोजगारी बढ़ी, हाई क्वालिफाई स्टूडेंट्स भी मजबूर
कोरोना लॉकडाउन के चलते बेरोजगारी का स्तर इतना बढ़ गया है कि 10वीं-12वीं के पदों के लिए पोस्टग्रेजुएट, इंजीनीयर, एमबीए किए छात्र भी परीक्षा देने के लिए मजबूर हैं. मध्यप्रदेश के बड़े कोचिंग सेंटर के संचालक आनंद सबधाणी का कहना है कि कोरोना लॉकडाउन में शिक्षा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. बेरोजगारी बढ़ी है. जिसके चलते उनकी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले हाई क्वालीफाई स्टूडेंट्स भी छोटे-छोटे पदों पर निकली भर्ती परीक्षा देने को मजबूर हैं.
भर्ती गुल, सियासत फूल
मध्यप्रदेश में बात किसी की भी हो, लेकिन उस पर राजनीति न हो ऐसा नहीं होता है. भले एग्जाम ना हो, भर्ती ना हो, लेकिन राजनीति जरूर होती है. सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी प्रवक्त पंकज चतुर्वेदी ने इसका ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए कहा कि 15 महीने कमलनाथ की सरकार रही. इसलिए ना परीक्षा हो सकी और न भर्ती. 15 महीने सिर्फ भ्रष्टाचार और दलाली की गई. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि नौजवानों से रोजगार और नौकरी के नाम पर 17 साल से धोखा किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में 50 लाख से ज्यादा बेरोजगार रजिस्टर्ड हैं. नौजवानों को वैकेंसी निकालकर नए तरीके से धोखा दिया जा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक