शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश वन विभाग की फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं से ठगी का मामला सामने आया है। मामले में स्टेट साइबर पुलिस ने महाराष्ट्र से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ठगों ने मध्य प्रदेश वन विभाग की वेबसाइट से मिलती जुलती एक फर्जी वेबसाइट बनाई। इस वेबसाइट में जालसाजों ने फॉरेस्ट रेंजर और वनरक्षक के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। वन विभाग की असली वेबसाइट समझकर बेरोजगार युवा ठगों के झांसे में आ गए।
मामले में स्टेट साइबर पुलिस ने महाष्ट्र से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है वहीं एक आरोपी अभी फरार है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेहद शातिर है और उनका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। फिलहाल मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।
इसे भी पढ़ें ः पूत बना कपूत: इकलौते बेटे की आदत से परेशान होकर मां-बाप ने की आत्महत्या, पूरा मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक