बीकानेर. राजस्थान में सरकार एक बार फिर सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका यहां के बेरोजगारों को दे रही है। प्रदेश में दस हजार संविदा टीचर्स के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा पर दस हजार शिक्षक रखे जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है।

एक मार्च तक कर सकते हैं आवेदन
आवेदन ऑनलाइन एक मार्च तक जमा होंगे। यह भर्ती टीएसपी और नॉन टीएसपी दोनों क्षेत्र के विद्यालयों में की जाएगी। इसके लिए पदों का वर्गीकरण किया गया है। संविदा शिक्षक चयन होने के पर प्रति माह 16900 रुपए वेतन मिलेगा। अन्य किसी प्रकार के भत्ते नहीं दिए जाएंगे। नौ वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर 29 हजार 600 रुपए प्रति माह वेतन कर दिया जाएगा। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए गत माह शिक्षा विभाग ने संविदा पर शिक्षक रखने की स्वीकृति जारी की थी।

अनुसूचित क्षेत्र में इतने पदों पर होगी भर्ती
पदनाम पदों की संख्या
सहा. अध्यापक लेवल प्रथम 470
सहा. अध्यापक द्वितीय (अंग्रेजी) 67
सहा. अध्यापक द्वितीय (गणित) 67

गैर अनुसूचित क्षेत्र में इतने पदों पर होगी भर्ती
6670 पदों पर सहायक अध्यापक लेवल प्रथम
1219 पदों पर सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी)
1219 पदों पर सहायक अध्यापक लेवल द्वितीय (गणित)