जयपुर. सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान सरकार ने होम गार्ड के 3842 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन पदों के लिए आठवीं पास युवा भी आवेदन कर सकते हैं। सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी प्रकाशित की गई है।

Top view of a white desktop with magnifying glass over the word JOB

11 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
होम गार्ड भर्ती के लिए ऑफिशयल बेवसाइट home.rajasthan.gov.in या फिर sso.rajasthan.gov.in पर जाकर युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 फरवरी निर्धारित की गई है।

इस आयुसीमा के लोग कर सकते हैं आवेदन
राजस्थान सरकार द्वारा होमगार्ड के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कक्षा 8वीं पास होना जरुरी है। भर्ती प्रक्रिया में आठवीं पास होने के साथ ही उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

इस प्रक्रिया से तय होगा चयन
होम गार्ड के 3842 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपए, एससी, ईडब्ल्यू, एमबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपए आवेदन फीस देना पड़ेगा।