रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस में निम्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं.

प्रदेश संयोजक
(1) रामबिलास साहू (सिमगा)
(2) लाल बहादुर चंद्रवंशी (कवर्धा)

प्रदेश उपाध्यक्ष
(1) कृष्णा देवांगन (दुर्ग)
(2) सुनील शुक्ला (बिलासपुर)

प्रदेश महामंत्री
(1)  महेन्द्र यादव (डोंगरगांव)
(2) लक्ष्मण राजदूत (पेंड्रा)
(3) अभिषेक मिश्रा (रायपुर)

जिला अध्यक्ष
(1) रायपुर ग्रामीण – रूपेश बघेल
(2) दुर्ग – पुकेश चंद्राकर
(3) धमतरी – चन्द्रहास साहू
(4) भिलाई – हरिओम सोनी
(5) बिलासपुर – संदीप शुक्ला (कोटा)
(6) गौरेला पेन्ड्रा-मरवाही – अवधेश गुर्जर
(7) गरियाबंद – मनोज मिश्रा(मैनपुर)
(8) रायगढ़ -राजा शर्मा(घरघोड़ा)
(9) राजनांदगांव – मदन साहू
(10) बलौदाबाजार भाठापारा – डॉ. गोपाल साहू

छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने लिखा कि आप कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों एवं नीतियों पर चलते हुए पार्टी संगठन को मजबूत बनाएंगे. साथ ही प्रदेश के किसान भाई बहनों से समय समय पर अपने संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी मुझे और प्रदेश मुख्यालय को देते रहेंगे. यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा.