अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों के लिए अच्छी ख़बर है. खेलकूद शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 में विद्यालयों में सह-अकादमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेल से जुड़े शिक्षकों के भर्ती करने के आदेश जारी किए हैं.

  • 21 सितंबर से पोर्टल पर रिक्त पदों की जानकारी दी जाएगी.
  • 24 सितंबर से विद्यालय आवेदन भर सकते हैं.
  • 29 सितंबर को MMDC की बैठक होगी.
  • 1 अक्टूबर से अतिथि शिक्षकों की विद्यालय में ज्वाइनिंग होंगी.
  • 400 से भी अधिक स्कूलों में रिक्त पद हैं. जहां शिक्षकों की ज्वाइनिंग होगी.
  • लोक शिक्षण संचालनालय ने आमंत्रित किए आवेदन.

स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था GFMS PORTAL के माध्यम से की जा सकती है. इसमें प्रयोगशाला शिक्षक, संगीत शिक्षक, नृत्य शिक्षक, लाइब्रेरियन, कंप्यूटर शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक, करियर काउंसलर, मनोवैज्ञानिक पदों पर की नियुक्ति की जा सकती है.

एमपी में लंपी वायरस को लेकर अलर्टः सरकार ने जारी किया इमरजेंसी नंबर 0755-2767583, प्रदेश के 10 जिलों में 16 दुधारू पशुओं की मौत

वही शैक्षणिक सत्र 2022-23 में इन स्कूलों में रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. क्रमांक 4 के 5.3 में कहा गया कि अकादमी पदों पर अतिथि शिक्षकों के आवेदन आमंत्रित किए जाएं. इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से रिक्त पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus