Operation Sindoor. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के जवाब में हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारतीय सेना की ओर से आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. यूपी पुलिस की सभी फील्ड इकाइयों को रक्षा बलों से समन्वय स्थापित करने और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी पुलिस ने पोस्ट करते हुए लिखा है ‘यूपी पुलिस सतर्क है, संसाधनों से लैस है और प्रदेश के हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जय हिन्द ! पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश’

इसे भी पढ़ें : सीएम योगी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कुछ इस अंदाज में किया पोस्ट, पढ़कर खून में उबाल आ जाएगा, जानें मायावती-अखिलेश और विपक्ष ने इस पर क्या कहा

बता दें कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को एक निर्णायक रूप देते हुए मंगलवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) लॉन्च किया. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए. सरकारी प्रेस रिलीज के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार रात करीब 1:44 बजे शुरू की गई और इसे भारतीय वायु सेना ने बेहद सटीकता और सावधानी के साथ अंजाम दिया. बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में मौजूद आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया गया. भारत ने स्पष्ट किया है कि इन हमलों में कोई भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाना निशाने पर नहीं था, जिससे यह दर्शाया गया है कि यह ऑपरेशन गैर-उत्तेजक और संतुलित रहा.

इसे भी पढ़ें : यूपी के 19 जिलों में आज मॉकड्रिल : किस जिले में कितने बजेगा सायरन, जानें टाइमिंग

भारत सरकार का कहना है कि ये ऑपरेशन, पहालगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के जवाब में किया गया है, जिसमें 26 टूरिस्ट्स की मौत हुई. इनमें 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक शामिल थे. भारत ने यह भी स्पष्ट किया कि सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया, सिर्फ उन जगहों पर हमला हुआ जहां से आतंकी गतिविधियां संचालित की जा रही थीं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें