अमृतसर। पंजाब में घनी धुंध को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार यह अलर्ट शनिवार को भी प्रभावी रहेगा। घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ सकता है।
मौसम विभाग की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार शुक्रवार व शनिवार अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में धुंध का यह रेड अलर्ट जारी है, जबकि अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट कैटेगरी में रखा गया है।ठंड का असर इसके बाद बढ़ने लगेगा। रातें ठंडी होंगी और दिन का तापमान सामन्य के करीब रह सकता है। आज सबसे कम तापमान मोहाली में 6.7 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि अमृतसर में 8.8 डिग्री, लुधियाना में 10.4 डिग्री, बठिंडा में 8.8 डिग्री, बठिंडा में 11 डिग्री, गुरदासपुर में 7 और फरीदकोट में 10 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 8 जनवरी तक प्रदेश में तापमान का रुझान मिला-जुला रहेगा। अधिकतम तापमान राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है। पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर और एसएएस नगर (मोहाली) में अधिकतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, जबकि पंजाब के शेष जिलों में अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

वहीं न्यूनतम तापमान को लेकर मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने के संकेत दिए हैं। पठानकोट, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर और रूपनगर में न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के बाकी हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी पंजाब के कुछ इलाकों को छोड़कर राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहेगा।
- भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला, 15 हजार सैलरी के साथ 67 युवाओं को मिलेगी नौकरी, जानिए किन पदों पर होगी भर्ती
- ऐतिहासिक धार भोजशाला मामलाः 23 जनवरी को नमाज अदा करने मुस्लिम समुदाय ने ASI के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन
- CG News : शराब पीने और अवैध संबंध के शक में महिला की पिटाई, इलाज के दौरान मौत, पति और बेटी गिरफ्तार
- ओडिशा में नकली शराब फैक्ट्री का खुलासा : 9 नामी ब्रांड की हूबहू कॉपी शराब की जा रही थी तैयार, बस्तर-ओडिशा बॉर्डर में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत सासाराम में सड़क सुरक्षा ध्वनि रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

