नई दिल्ली . गर्म हवा के थपेड़ों (लू) ने दिल्लीवासियों को बेहाल कर दिया. नजफगढ़ इलाका देशभर में सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. साथ ही रविवार सीजन का सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भी राजधानी में लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है.
राजधानी में बीते 5 दिनों से सूरज के तेवर तीखे हो गए हैं. लोगों का चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों के कारण दिन में घरों से निकलना भी मुहाल हो गया. खुले में मेहनत का काम करने वालों और दोपहिया वाहन चालकों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिन में हवा की गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक रही.
रविवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इस सीजन का यह सबसे गर्म दिन रहा. दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी खासी बढ़ोतरी हुई है. सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है.
दिल्ली के कुछ इलाकों में तो गर्मी और लू के थपेड़ों ने लोगों का पसीना सूखने ही नहीं दिया. रविवार को मुंगेशपुर , पीतमपुरा और नजफगढ़ का अधिकतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री ज्यादा रहा. वहीं, राजघाट क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि राजधानी में सबसे ज्यादा है.
2 दिन के लिए रेड अलर्ट: मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली के लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं दिख रही है. सोमवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में लू की स्थिति बनी रहेगी. इस दौरान हवा की गति 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी. इसके चलते लू के थपेड़ों का अहसास और भी ज्यादा होगा. मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बुधवार और गुरुवार के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
यहां प्रचंड गर्मी रही
नजफगढ : 47.8
मुंगेशपुर : 47.7
पीतमपुरा : 47.0
एनसीआर का हाल
फरीदाबाद : 46
नोएडा : 45.9
गुरुग्राम : 45.1
गाजियाबाद : 44.4
निकोबार में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रविवार को देश के दक्षिणी छोर निकोबार द्वीप पर दस्तक दे दी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यहां यह जानकारी दी.
तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसे देखते हुए कई क्षेत्रों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक