Ravi Shankar Prasad On Waqf Board Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल 2024 पारित हो गया है। लगभग 13 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिल के पास होने का ऐलान किया। वोटिंग में 520 सांसदों ने भाग लिया। 288 ने पक्ष में, 232 ने विपक्ष में वोट डाले।
इससे पहले चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस समेत विपक्ष पर निशाना साधते हुए बिल से मुस्लिम समुदाय को होने वाले फायदों के बारे में बताया। इस दौरान बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में इस वक्त हर जगह लाल किताब (Red Book) दिख जाती है। विपक्षी सांसद संसद लेकर रैलियों में लाल रंग की किताब खूब लहराते हैं। मैं आज संसद में हरे रंग कि किताब लेकर आय़ा हूं। ये किताब भी संविधान की कॉपी है।
संविधान की हरी किताब (green book of constitution) लेकर पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर करारा वार करते हुए शाह बानो, सायरा बानो से लेकर मौलाना अबुल कलाम आजाद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, वीर अब्दुल हमीद, मोहम्मद शामी और सोनिया मिर्जा तक का नाम लिया।
उन्होंने कहा कि मैं विपक्ष की बात सुन रहा था. मुझे उनके तर्क को सुनने में बड़ी कठिनाई हुई। वक्फ बोर्ड बिल में संशोधन होना चाहिए लेकिन नहीं भी होनी चाहिए। ये दोनों तर्क कैसे चलेता। सबसे पहले थोड़ी बात संविधान की बात कर लें। आजकल लाल किताब बहुत घूमती हैं। जब भी कोई विषय होता है एक संविधान की लाल किताब दिखाते हैं। हम संविधान की हरी किताब लाए हैं, जो संसद में रखी हुई है। मैं इसी को दिखाऊंगा आज। संविधान के मौलिक अधिकार की धारा-15 में लिखा है कि महिलाओं के साथ कोई भी भेद नहीं होगा और सरकार महिलाओं के विकास के लिए कानून बना सकती है। अगर यह वक्फ बिल देश की महिलाओं के विकास के लिए लाया जा रहा है, वक्फ में उनकी भूमिका के लिए यह कानून लाया जा रहा है तो यह कानून गैर-संवैधानिक कैसे हो गया। संविधान में यह भी लिखा है कि समाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के विकास के लिए सरकार कार्रवाई कर सकती है। यह सच्चाई है।
प्रसाद ने कहा कि मैं जिस प्रदेश बिहार से आता हूं, वहां बहुत सारे पछड़े मुसलमान हैं। पसमांदा कहते हैं हम. उनको वक्फ के मैनेजमेंट में अवसर नहीं मिलता। संविधान की धारा 15 की आलोक में इस बिल में इस बात का प्रावधान किया जा रहा है कि पिछड़े मुसलमानों को भी वक्फ में जगह दी जाएगी, तो परेशानी क्या है इनको। संविधान की दुहाई का जवाब मैं संविधान से ही दे रहा हूं. संविधान की धारा 25 की बात गई. इसका क्लॉज 2 भी पढ़ लीजिए। अगर वक्फ की जमीन बर्बाद हो रही है, लूटी जा रही है, हड़पी जा रही है तो संविधान का धारा 25 ये अधिकार देता है कि कानून बन सकता है। ये बिल कहीं से भी असंवैधानिक नहीं है. वक्फ के मायने मंत्री जी ने विस्तार से बताया है। वक्फ कोई धार्मिक संस्था नहीं है, वह सिर्फ वैधानिक संस्था है। मुतव्वली की क्या भूमिका होती है। मुतव्वली को सिर्फ मैनेजर बोलते हैं. ये मैं नहीं कर रहा हूं। मैं इस्लामिक लॉ के बहुत बड़े स्कॉलर भारत के पूर्व जस्टिस हिदायतुल्लाह की किताब में लिखते हैं कि मुतवल्ली साहब इस 8 लाख की प्रॉपर्टी के खाली मैनेजर हैं। अगर प्रॉपर्टी लूटी जाए तो क्या सरकार खामोश रहे।
उन्होंने कहा कि याद करिए शाहबानो के केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर हो हल्ला किया गया। उस समय राजीव गांधी इस देश के प्रधानमंत्री थे। उस मुस्लिम महिला को मात्र कुछ रुपये दिए गए, क्या हो हल्ला किया गया। उस समय आरिफ मोहम्मद खान आपकी सरकार में मंत्री थी। उनका दो दिन ऐतिहासिक भाषण हुआ था इसी सदन में कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला अच्छा है। एकाएक हंगामा हुआ राजीव गांधी हिल गए। उनको खामोश कर दिया गया। शाहबानो के बाद सायरा बानो तक, तीन तलाक से इतनी परेशानी थी, मुस्लिम महिलाएं गई थीं कोर्ट में। दो साल तक इनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब तक नहीं फाइल किया, ताकि मामला लटका रहे। 2014 में हमारी सरकार आई। मोदी जी ने मुझे कानून मंत्री बनाया था। फाइल आई तो कहा कि इसमें जवाब लगाना है, सुप्रीम कोर्ट डांट लगाया है। मैं गया प्रधानमंत्री जी के पास उन्होंने कहा कि जाओ कोर्ट के अंदर और बाहर खड़े हो जाओ कि मोदी सरकार तीन तलाक पर मुस्लिम महिलाओं के साथ खड़ी है।
संविधान की धारा 25 का किया जिक्र
सदन में बोलते हुए रवि शंकर प्रसाद ने संविधान की धारा 25 का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “अगर वक्फ की जमीन बर्बाद हो रही है या इसे लूटा जा रहा है तो संविधान की धारा 25 यह अधिकार देती है कि इसके लिए कानून बनाया जा सकता है।
370 और CAA का भी किया जिक्र
रवि शंकर प्रसाद ने धारा 370 और CAA का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, “दिल से ये लोग भी चाहते हैं कि कुछ अच्छा हो, लेकिन राजनीति इनको पीछे खींच रही है। धारा 370 के वक्त भी ऐसा ही विरोध हुआ था, लेकिन आज देखिए क्या माहौल है। आज लाल चौक पर तिरंगा लहराता है। इसके अलावा CAA के खिलाफ भी ऐसा ही हुआ था. आखिर वोट बैंक के लिए यह देश कहां तक जाएगा, लेकिन अब ये सब नहीं चलेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक