अंबिकापुर। जिले में कुछ दिनों पहले कोविड के मरीजों में कई तरह की दिक्कतें देखी जा रही थी. उन्हीं में से एक ऑक्सीजन की कमी है. इसे ध्यान में रखकर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरपर्सन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के पहल पर 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर मशीन उपलब्ध कराई गई है. जो कि होम आइसोलेशन के मरीजों को उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे संक्रमित मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- VIDEO: बाल-बाल बचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आसमान में अचानक हेलीकॉप्टर के कांच में आई दरार

मंत्री टीएस सिंहदेव सौंपा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर 

अंबिकापुर जिले में अब तक 13 हजार 226 मरीज होम आइसोलेशन में रह कर स्वास्थ्य हो चुके हैं. आगे भी ऐसे मरीज जो घर पर ही रह कर आवश्यक दवा और इलाज से ठीक हो सकते हैं. लेकिन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ सकती है. उनके लिए रेडक्रॉस सोसायटी की तरफ से 5 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर आज प्रदेश के पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग को दिया गया.

इसे भी पढ़ें- जिंदगी चुनें, तंबाकू नहीं: हर साल तंबाकू के सेवन से जा रही 12.80 लाख लोगों की जान, 250 तरह के केमिकल कैंसर का बनते हैं कारण 

इस नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं सुविधा

जिन मरीजों को ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर की आवश्यकता है, वो डॉ अर्पण सिंह के मोबाइल नम्बर +919009577177 पर कॉल कर ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें डॉक्टर के द्वारा ऑक्सीजन की जरूरत के लिए लिखे गए सुझाव पर्ची दिखाना है. जिसके बाद उन्हें ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर दिया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें- सावधान! धूम्रपान करने वाले लोगों में कोरोना वायरस का कितना खतरा, WHO ने दिया चौंकाने वाला बयान 

read more- Chhattisgarh Ranked Second by Central Department of Health and Family Welfare for the FY 2021-22