नई दिल्ली। लाल किला हिंसा मामले पर पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की है. गणतंत्र दिवस के दिन घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने आरोप पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरजोत सिंह के तौर पर हुई है. गुरजोत पर लाल किला हिंसा मामले में वॉन्टेड था और उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे दिल्ली लेकर आ रही है.
दिल्ली पुलिस का आरोप है कि किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से पहले से तय मार्ग का पालन नहीं किया और दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए थे. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला करने के साथ ही राजधानी के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद वो लाल किले में भी घुस गए और प्राचीर से झंडे को उखाड़ दिया था, जिनमें से दीप सिद्धू मुख्य आरोपी है.
बता दें कि 26 जनवरी को हजारों की संख्या में किसान बैरिकेड्स को तोड़कर राजधानी में दाखिल हो गए थे. आईटीओ सहित अन्य स्थानों पर उनकी पुलिस कर्मियों से झड़पें हुई थीं. कई प्रदर्शनकारी ट्रैक्टर चलाते हुए लाल किला पहुंच गए और उसकी प्राचीर पर एक झंडा लगा दिया. इस हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जबकि एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में अपनी चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है. दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर विभिन्न व्यक्तियों के खिलाफ 38 मामले दर्ज किए गए हैं.
Read more – UP Police Serves a Notice to Twitter India Head for’provoking communal unrest’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक