गुंजा का प्रयोग तांत्रिकों के उपयोग में आता है. तांत्रिक अघोड़ कहते हैं की गुंजा का उपयोग दीपावली, ग्रहण काल, होली, पूर्णिमा, अमावस्या पर करना सबसे ज्यादा प्रभावकारी होता है. गुंजा में बहुत ही ज्यादा आकर्षक शक्तियां होती है. जिससे की वयक्ति को अपनी ओर आकर्षित किया जा सकता है. कभी सोने की तौल में उपयोग की जाने वाली गुंजा यानी गुंचू के बीजों में बहुत ही गजब की वशीकरण शक्ति होती है. इसके उपयोग से दुश्मनों को वश में किया जा सकता है. गुंजा का प्रयोग प्राचीन काल से तांत्रिक क्रियाओं में किया जा रहा है. Read More – ‘मरने के बाद’ जिंदा हुई Poonam Pandey, Video आया सामने …

  • यदि आपको नजरदोष की दिक्कत है और आपको बार-बार नजर लग जाती है तो आप गुंजा का ब्रेसलेट पहल लें, इससे नज़र नहीं लगती है.
  • शायद आप ये बात नहीं जानते होंगे की गुंजा आप पर आने वाली मुसीबतों का संकेत देता है. जब भी व्यक्ति पर कोई मुसीबत आने वाली होती है तो इसका रंग अपने आप ही बदलने लगता है. काली गुंजा की माला पहनकर रखने से जैसे ही मुसीबत आने वाली होती है, उसका रंग बदलने लगता है. इससे व्यक्ति को आने वाली समस्याओं का पहले से ही पता लग जाता है.
  • तांत्रिक क्रियाओं में काम आने वाले गुंजा को पहनकर आप अपने दुश्मन को शांत व वश में कर सकते है. किसी को वश में करने के लिए गंजा का प्रयोग कैसे किया जाता है आइए जानते हैं. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …
  • अगर कोई स्त्री और पुरुष अपने पति या पत्नी को अपने कहने अनुसार काम करवाना चाहते हैं, तो आप गुंजा का उपयोग कर सकते हैं. जी हां, इसके लिए आपको पति का नाम अन्यथा पत्नी का नाम लेकर मिट्टी के एक दीपक में शहद डालकर उसमें गुंजा के पांच दाने डालकर रख दें.
  • अभिमंत्रित किए हुए गुंजा के दानों को रूमाल में बांधकर उस व्यक्ति के कपड़ों में रख दें जिसे आप वश में करना चाहते हैं. व्यक्ति पर वशीकरण का प्रभाव होने लगेगा.
  • लाल और काले गुंजा की माला को पहनकर उस व्यक्ति के पास जाएं और अपने गले से माला उतारकर जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं उसके गले में पहना दें. माला पहनने के कुछ समय बाद ही व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा. इन उपायों को करने से पहले आप किसी जानकार से सलाह जरुर लें, इसके साथ ही ये बात ध्यान रखें की किसी बुरी नियती से इसका प्रयोग ना करें.