नई दिल्ली . राजधानी के ज्यादातर इलाके भीषण लू की चपेट में आ गए हैं. रविवार को दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. वहीं, मुंगेशपुर और नजफगढ़ जैसे इलाकों में पारा 48 डिग्री से पार चला गया.

दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में रविवार सुबह 9 बजे ही तेज धूप निकली. 11 बजे के बाद तो घर से निकलना ही मुहाल होने लगा. 20 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा हवा की गति रही. इसके चलते लू के थपेड़ों ने भी लोगों को बेहाल कर दिया. खासतौर पर दोपहिया वाहन चालकों और खुले में काम करने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 45.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रहा. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा.

मुंगेशपुर-नजफगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी मुंगेशपुर और नजफगढ़ दिल्ली में सबसे ज्यादा गर्म रहे. दोनों ही जगहों का अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. इसके अलावा, नरेला मौसम केन्द्र का भी अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राहत की उम्मीद नहीं राजधानी को 4 दिन झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट और चौथे दिन के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने के आसार हैं.

उमस से राहत, सूखी हवा की तपिश मौसम निगरानी संस्था स्काईमेट के मौसम विज्ञानी महेश पालावत बताते हैं कि हवा की दिशा में बदलाव के बाद अब दिल्ली में हवा पाकिस्तान और राजस्थान के थार मरुस्थल की ओर से आ रही है. यह हवा काफी हद तक सूखी और अपने साथ गर्मी लेकर आ रही है. एक दिन पहले तक हवा की दिशा पूर्वी होने के चलते नमी की मात्रा बढ़ी थी.

सबसे गर्म दिन रहा रविवार

मानक वेधशाला सफदरजंग में रविवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. पहली बार दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा है. इससे पहले 20 मई को सफदरजंग का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.