रायपुर. राजधानी में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य नियंत्रण समिति द्वारा राज्य स्तरीय रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवाओं के आयुक्त एवं परियोजना संचालक डॉ. प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व और अतिरिक्त परियोजना संचालक डॉ. खेमराज सोनवानी के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में स्वास्थ्य और एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना था.
दो चरणों में हुई प्रतियोगिता
रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का प्रथम चरण राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 200 स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. जिला स्तर पर चयनित आठ विजेता टीमों ने द्वितीय चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया. यह आयोजन रायपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में हुआ, जहां प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.

कार्यक्रम का शुभारंभ रायपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने किया. उन्होंने प्रतियोगिता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसी पहल युवाओं को न केवल जागरूक करती है, बल्कि उन्हें सामाजिक मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करती है. कार्यक्रम के अंत में डॉ. चौधरी ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए.

प्रतियोगिता में भिलाई के दिल्ली पब्लिक स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया. द्वितीय स्थान बैकुंठपुर के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल ने प्राप्त किया, जबकि तृतीय स्थान बिलासपुर के एस.ई.सी. रेलवे स्कूल नंबर 01 को मिला. रायपुर के सेजेस शहीद स्मारक स्कूल को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विजेताओं को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. प्रथम स्थान के लिए 6,000 रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 4,000 रुपये, तृतीय स्थान के लिए 3,000 रुपये और सांत्वना पुरस्कार के लिए 2,000 रुपये की राशि दी गई.

प्रथम विजेता को राष्ट्रीय मंच पर अवसर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भिलाई के दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीम को पटना, बिहार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. यह उपलब्धि न केवल स्कूल के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है.कार्यक्रम का संचालन और निर्णायक मंडल
प्रतियोगिता का संचालन डॉ. शबाना नाज सिद्दीकी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) सह रेड रिबन क्लब, बीआईटी दुर्ग ने किया. निर्णायक की भूमिका डॉ. सुनील तिवारी, जिला संगठक, रासेयो, रायपुर और डॉ. रात्रि लहरी, कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो सह रेड रिबन क्लब, गुरुकुल महिला महाविद्यालय, रायपुर ने निभाई. संयुक्त संचालक, सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) ने स्वागत उद्बोधन दिया, जबकि सहायक संचालक, यूथ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.
रेड रिबन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच था, बल्कि यह युवाओं को एचआईवी/एड्स और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के प्रति जागरूक करने का एक प्रभावी माध्यम भी साबित हुआ. इस तरह के आयोजनों से युवा पीढ़ी में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है और वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित होते हैं.