पिछले महीने चीनी मार्केट में Redmi K60 सीरीज को उतारा गया था और अब जल्द ही Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी की ये नई सीरीज भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए एंट्री कर सकती है. इस सीरीज के अंतर्गत तीन रेडमी स्मार्टफोन्स को उतारा गया था, Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E.

इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है. लेकिन एक रिपोर्ट की मानें तो इसमें कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसके अलावा Redmi K60 और Redmi K60 Pro को लेकर भी एक लीक सामने आई है. इसके अनुसार, इन दोनों फोन्स में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC और Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया जा सकता है. वहीं, Redmi K60E में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दिया जा सकता है.

Redmi K60 series price

Xiaomi ने Redmi Note 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स के लॉन्च के दौरान भारत में Redmi K60 सीरीज की प्राइस रेंज का हिंट दिया गया है. अपने प्रेजेंटेशन में कंपनी ने खुलासा किया कि अन्य प्रीमियम Xiaomi स्मार्टफोन्स के साथ Redmi K60 सीरीज की कीमत 30,000 रुपये से ज्यादा होगी. वहीं चीन में Redmi K60 की कीमत CNY 2,499 यानी कि करीब 30,000 रुपये, Redmi K60 Pro की कीमत CNY 3,299 करीबन 40,000 रुपये और Redmi K60E की कीमत CNY 2,199 भारतीय करेंसी में 26,000 रुपये के साथ लॉन्च किया गया है.

Redmi K60 Pro Specifications and Camera

रेडमी K60 pro के साथ 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले का मिलता है, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. डिस्प्ले के साथ 1,400 निट्स की ब्राइटनेस और HDR10+ का सपोर्ट मिलता है. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और 16 GB तक की LPDDR5x रैम के साथ 512 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज मिलती है.

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 mp का मिलता है. इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन और Sony IMX800 सेंसर का सपोर्ट है. सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है. फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. रेडमी K60 pro के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 30W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi 6, 5G, NFC और Bluetooth v5.3 का सपोर्ट है.