दिल्ली। कोरोना के संकटकाल में कंपनियां अपने प्रोडक्ट लांच करने में जुटी हैं। चाइनीज फोन निर्माता कंपनी रेडमी ने अपने दो फाइव जी इनैबल्ड फोन बाजार में लांच किए हैं। इनकी कीमत भी कंपनी ने काफी कंपिटीटिव रखी है।
कंपनी ने Redmi 10X 5G और Redmi 10X Pro 5G को लॉन्च कर दिया है। इन स्मार्टफोन को कंपनी ने चीन में लांच किया है। इसके बाद पूरी दुनिया के बाजार के लिए ये फोन उपलब्ध होंगे। ये दोनों स्मार्टफोन MediaTek के नए Dimensity 820 चिपसेट पर चलेंगे। इनमें कंपनी ने 4,599mAh की तगड़ी बैटरी दी है। रेडमी 10एक्स 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जबकि रेडमी 10एक्स प्रो 5जी में पीछे की तरफ क्वाड कैमरा सेटअप होगा।
इन फोन की खास बात ये है कि ये दोनों फोन डुअल बैंड 5जी सपोर्ट करते हैं और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलेंगे। Redmi 10X की चीन में कीमत 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 1,599 चीनी युआन यानि लगभग 16,900 रुपये है। वहीं रेडमी टेन एक्स प्रो फाइव जी फोन के 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत 2,399 चीनी युआन यानि लगभग 25,400 रुपये है। फोन ब्लू, वॉयलेट, गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे। रेडमी 10एक्स 1 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।