Redmi ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi 13C भारत में लॉन्च कर दिया है. इस फोन की लॉन्चिंग के साथ ही कंपनी ने Redmi Note 13 सीरीज को भी टीज किया है. वैसे तो कंपनी ने इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च कर दिया है. जल्द ही इसका ग्लोबल और इंडिया डेब्यू होगा. कंपनी ने Redmi Note 13 Pro+ की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर दिया है. ब्रांड इस फोन को अगले साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च कर सकता है. ये हैंडसेट जनवरी 2024 में लॉन्च होगा. इसमें 5000mAh की बैटरी, 120W की फास्ट चार्जिंग और दमदार प्रोसेसर मिलेगा. आइए जानते हैं इस फोन की डिटेल्स और दूसरी खास बातें.
Redmi Note 13 की कीमत
Redmi Note 13 की चीन में शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 13,900 रुपये) है, वहीं Redmi Note 13 Pro की कीमत CNY 1,499 (लगभग 17,400 रुपये) से शुरू है और Redmi Note 13 Pro+ की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,800 रुपये) से शुरू होती. भारतीय वेरिएंट की कीमतें इसी कीमत के आसपास हो सकती है.
हाल ही में एक लीक में Pro मॉडल की यूरोपीय कीमत का पता चला था। लीक के अनुसार, Redmi Note 13 Pro की कीमत EUR 450 (लगभग 40,700 रुपये) होगी, जबकि Redmi Note 13 Pro+ की कीमत EUR 500 (लगभग 45,000 रुपये) होगी.
Redmi Note 13 Pro series Specifications
चीनी मॉडल के फीचर्स की बात करें, तो दोनों ही फोन काफी हद तक एक जैसे ही फीचर्स के साथ आते हैं. दोनों ही फोन में कंपनी ने 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है. इसके अलावा, दोनों ही फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेसंर और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलता है.
अंतर की बात करें, तो प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, वहीं प्लस मॉडल MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. प्लस मॉडल में कंपनी ने 5000mAh की बैटरी दी है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. वहीं, प्रो मॉडस 5,100mAh बैटरी के साथ आता है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें