Redmi Pad Pro 5G: Xiaomi का नया टैबलेट चीनी मार्केट में पहले ही आ चुका है. कहा जाता है कि कंपनी Redmi Pad SE 4G को भी भारत में पेश करेगी. Redmi Pad Pro 5G को लेकर जो जानकारियां सामने आई हैं, उनमें पता चला है कि टैब में 12.1 इंच का 2.5K का LCD डिस्प्ले दिया जाएगा. यह डिस्प्ले 120 हर्त्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. डिस्प्ले की पीक ब्राइटनैस 600 निट्स बताई जाती है. अन्य खूबियों में डॉल्बी विजन का सपोर्ट और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन शामिल है.
Redmi India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Redmi Pad Pro 5G टैब की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है. यह टैब 29 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा. इसी दिन कंपनी Redmi Pad SE 4G वर्जन को लॉन्च करेगी. जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस के साथ इस टैब के कई फीचर्स रिवील कर दिए हैं.
Redmi Pad Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
Redmi Pad Pro 5G में 12.1-inch का डिस्प्लै दिया है, जो 120Hz AdaptiveSync रिफ्रेश रेट्स और 249ppi के साथ आएगा. इसमें 600 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. इसमें Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन दी गई है. Redmi Pad Pro 5G में Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, इसमें 1.5TB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं.
Redmi Pad Pro 5G में 10,000mAh की बैटरी और 33W का वायर चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. बैटरी बैकअप को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्जिंग पर 12 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम दिया जाएगा. यह Xiaomi HyperOS पर काम करता है.
Redmi Pad Pro 5G का कैमरा सेटअप
Redmi Pad Pro 5G में 8MP का रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 8MP का ही फ्रंट कैमरा दिया जाएगा. बेहतर एंटरटेनमेंट के लिए क्वाड स्पीकर का सेटअप मिलेगा, जिसके साथ Dolby Atmos का सपोर्ट मिलेगा. हालांकि अभी कंपनी ने ये कंफर्म नहीं किया है कि भारत में लॉन्च होने वाले टैबलेट के फीचर्स ग्लोबल वेरिएंट जैसे होंगी या फिर उनमें बदलाव किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक