Redmi Watch 3 और Redmi Band 2 चीन में लॉन्च हो चुकी हैं. रेडमी के ये लेटेस्ट स्मार्ट हेल्थ ट्रेकर डिवाइस कंपनी के फ्लैगशिप Redmi K60 सीरीज के साथ लॉन्च किए गए हैं. Redmi Watch 3 स्मार्टवॉच कंपनी के पिछले साल लॉन्च Watch 2 का सक्सेसर है. वहीं Redmi Band 2 फिटनेस बेंड कंपनी के ऑरिजनल Band का सक्सेसर है, जिसे कंपनी ने साल 2020 में लॉन्च किया था.

यहां हम आपको इन दोनों डिवाइसेस के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं. Redmi Band 2 ज़्यादा किफायती है और वॉच 3 में थोड़े ज़्यादा प्रीमियम फीचर्स देखे जा सकते हैं. खास बात ये है कि वॉच 3 में AMOLED स्क्रीन, ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट, NFC और 12 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है. Read More – Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने Bold Photo शेयर कर ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, फोटोज वायरल …

Redmi Watch 3 और Redmi Band 2 की कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात की जाए तो Redmi Watch 3 की कीमत RMB 499 (5,923 रुपये)है. वहीं Redmi Band 2 की कीमत RMB 159 (1,887) रुपये है. कलर ऑप्शन के लिए यह मिडनाइट ब्लैक और ड्रीम व्हाइट कलर्स में उपलब्ध है. दोनों डिवाइस आज से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं.

Redmi Watch 3 के स्पेसिफिकेशंस

Redmi Watch 3 स्क्वायर डायल दिया गया है, जिसमें 1.75-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रेजलूशन HD और रिफ्रेश रेट 60Hz है. यह पिछले साल पेश की गई वॉच की डिस्प्ले के मुकाबले 14.8 प्रतिशत बड़ी है. इसके साथ ही वॉच की पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. इस वॉच के दाएं ओर एक बटन दिया गया है. इसके साथ ही यह वॉच 50 मीटर तक वाटरप्रूफ है. Read More – नए साल से पहले विमान कंपनियों ने किराया दोगुना बढ़ाया …

Redmi Watch 3 में हार्ट रेट मॉनीटर, SpO2 सेंसर, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकर और ब्रीद एक्सरसाइज और वुमेन मैन्सुअल साइकिल मॉनीटर दिया गया है. यह वीयरेबल डिवाइस में 120 से ज्यादा एक्सरसाइज का सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही वॉच में बिल्ट इन GPS ट्रैकर दिया गया है. Redmi Watch 3 में ब्लूटूथ कॉलिंग, इमरजेंसी SOS मोड समेत कई काम के फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच में 289mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 12 दिनों का बैकअप ऑफर करती है.

Redmi Band 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi Band 2, पुराने रेडमी बैंड के अपग्रेड के तौर पर आएगा. इस नए बैंड में एक नया डिजाइन और नए फीचर्स मिलेंगे. रेडमी के हाल ही में आए टीजर से साफ होता है कि Redmi Band 2 में 1.47 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी, जिसका डिस्प्ले एरिया पुराने सीरीज के मॉडल के मुकाबले में 79% बड़ा होगा. इसकी मोटाई 9.99mm होगी.