
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की स्टील इंडस्ट्री को बड़ी राहत दी है. स्टील उत्पादों और लौह अयस्क पर निर्यात शुल्क घटा दिया है. पिग आयरन और स्टील उत्पादों के साथ-साथ लौह अयस्क पेलेट्स पर निर्यात शुल्क शून्य किया गया है. इससे स्टील प्रोडक्ट और लौह अयस्क के निर्यात को बढ़ाने में बड़ी मदद मिलेगी. इससे अब घर सस्ते होंगे, लोगों के सपने साकार होंगे. इसके साथ ही स्टील इंडस्ट्री को भी
फैक्ट्रियों में 45 हजार रुपये प्रति टन
इन सबको लेकर जब LALLURAM.COM की टीम ने छत्तीसगढ़ के कारोबारियों से बातचीत की तो सबने कहा कि इससे लोगों को फायदा मिलेगा. स्टील इंडस्ट्री को भी बड़ी राहत है. वहीं एक कारोबारी ने बातचीत के दौरान कहा कि फैक्ट्रियों में सरिया की कीमत 45 हजार रुपये तक पहुंच गई है. GST मिलाकर 50 हजार रुपये प्रति टन है.
वहीं उन्होंने कहा कि सरिया की कीमत में अब इससे ज्यादा गिरावट नहीं आएगी. फैक्ट्रियों में दाम गिरने के बाद कुछ दिनों में रिटेल में भी दामों में गिरावट का सिलसिला शुरु हो जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.
गोविंदगढ़ के सटोरियों का मंडी पर था कब्जा
इस मामले में रायपुर के एक प्रमुख उद्योगपति ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद से मंडी को गोविंदगढ़ सटोरियों ने अपने फायदे के लिए भाव को कम ज्यादा करते थे, जिससे फैक्ट्रियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. इन 6 महीने में स्टील कारोबारी और बायर को प्रति टन 6 से 7 हजार बनाने में नुकसान हुआ है.
उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जब से केंद्र की सरकार ने एक्पोर्ट ड्यूटी घटाई है, तो गोविंदगढ़ के सटोरिए सकते में आ गए हैं, उनके होश फाख्ता हो गए हैं. 6 महीने के लिए सरिया की कीमत 70 से 75 हजार पहुंच गई थी, रेट कम ज्यादा हो रहे थे. अब 12 MM सरिया की कीमत लगभग 50 हजार के आसपास है.
बाजार में क्या हैं सरिया के भाव ?
LALLURAM.COM की टीम ने जब सरिया व्यापारियों से बातचीत की, तो उन्होंने कहा कि वे अभी 62-65 हजार प्रति टन के हिसाब से बेच रहे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि रेट गिरेगा तो लोगों को जरूरत राहत मिलेगी, लेकिन उनके पास अभी पुराने रेट के सरिया स्टोर पड़े हैं. सरिया के दाम कम होंगे, तो लोगों को फायदा मिलेगा. घर बनाने और खरीदने की कीमत में 5 से 7 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं कारोबारी ने सटोरियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है, जो इस तरह से मंडी पर कब्जा कर रेट को अपने रिमोट से ऑपरेट करते हैं.

- CM डॉ मोहन ने श्रीकृष्ण पाथेय के संबंध में की बैठक: कहा- राजस्थान सरकार के साथ मिलकर होगा काम, गुजरात गमन पथ के लिए गुजरात सरकार से भी लेंगे सहयोग
- आतंकी लाजर मसीह की ट्रांजिट रिमांड खारिज, कोर्ट ने दी 14 दिन की न्यायिक हिरासत, पंजाब पुलिस ने की थी ये मांग
- रायपुर फायरिंग अपडेट : गोली चलाने वाला बाप-बेटा गिरफ्तार, आपसी विवाद पर घटना को दिया था अंजाम
- फूफा ने भतीजी को बनाया हवस का शिकार: नहाने के बहाने ले गया, नर्मदा नदी किनारे किया दुष्कर्म, आरोपी फरार
- छत्तीसगढ़ बार काउंसिल के चुनाव की जनहित याचिका पर सुनवाई, हाईकोर्ट ने प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर पेश करने के दिए निर्देश
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक