इदरीश मोहम्मद, पन्ना। सोशल मीडिया पर चंद ‘लाइक्स’ और ‘व्यूज’ की भूख इंसान को किस हद तक पागल बना सकती है, इसकी एक खौफनाक तस्वीर मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से सामने आई है। यहां रील बनाने का जुनून अब लोगों की जान पर बन आया है। शनिवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। रील की सनक में एक युवक बस स्टैंड पर चलती बस से नीचे कूद गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: भगवा झंडा जलाने पर बवाल: हिंदू सम्मेलन के लिए लगाए गए थे, इलाके में फैला तनाव, 2 आरोपी गिरफ्तार
युवक का नाम दिलीप पटेल है, जिसने सिर्फ एक रील के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी। यात्री बस के ऊपर डांस करते हुए रील बना रहा था। पीछे गाना बज रहा था और युवक अपनी धुन में मस्त था। लेकिन मामला तब बेहद गंभीर हो गया, जब स्टंट दिखाते-दिखाते यह युवक अचानक चलती बस से नीचे कूद गया।
यह भी पढ़ें: फ्री की रबड़ी के लिए डेयरी संचालक पर हमला: गले पार चाकू से किए वार, बदमाशों ने बीच बचाव करने आए बेटे को भी पीटा
हैरानी की बात यह है कि बस में बैठे यात्री इस मंजर को देखकर सन्न रह गए, लेकिन बस स्टैंड पर मौजूद भीड़ युवक को रोकने या समझाने की बजाय तमाशबीन बनकर उसका डांस देखती रही। गनीमत रही कि युवक बस के पहिए के नीचे नहीं आया, वरना पन्ना बस स्टैंड किसी बड़े हादसे का गवाह बन सकता था। बता दें कि पन्ना बस स्टैंड अब रील बनाने वालों का अड्डा बनता जा रहा है। लोग वायरल होने की होड़ में ट्रैफिक नियमों और अपनी सुरक्षा की धज्जियां उड़ा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन इन रीलबाजों पर लगाम कसेगा? या फिर किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार किया जा रहा है?
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


