नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में निरुपमा रॉय के बाद मां के रोल का पर्याय बनी एक्ट्रेस रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्होंने रात 3.15 मिनट पर अंतिम सांस ली. रीमा लागू को तबियत खराब होने के बाद कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती थीं.  वे 59 साल की थीं.

नब्बे के दशक के बाद अच्छी मां के रोल के लिए वे सभी निर्माता- निर्देशकों की पसंद थीं. सूरज बड़जात्या की कालजयी फिल्में ‘मैंने प्यार किया’,  ‘हम आपके हैं कौन!’ में उन्होंन मां की प्रभावी भूमिकाएं निभाई थीं. रीमा लागू ने पारंपरिक मांओं के उस स्पेस को भरा जो निरूपमा रॉय के निधन के बाद खाली पड़ गया था.

मां की ही भूमिका में उनके लिए यादगार रोल संजय दत्त की वास्तव थी. जिसमें वो अपने बेटे को गोली मार देती है.  इस फिल्म में वे अपने से केवल एक साल छोटे संजय दत्त की मां बनी थीं.  इस फिल्म ने उनको कई अवार्ड दिलाए.  उन्हें चार बार एक्टिंग के लिए फिल्म फेयर एवार्ड दिया गया था.