REET 2024 Result: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने बहुप्रतीक्षित रीट परीक्षा 2024 का परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को परीक्षा परिणाम की जानकारी दी, जिसके बाद आधिकारिक रूप से परिणाम जारी किए गए।

लेवल-1 में सबसे ज्यादा सफलता
- लेवल 1 में 3,46,626 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 3,14,195 उपस्थित हुए और 1,95,847 सफल रहे। इस स्तर पर 62.33% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
- लेवल 2 में 9,68,502 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 8,79,671 ने परीक्षा दी और 3,93,124 सफल रहे, यानी 44.69% का परिणाम रहा।
- दोनों स्तरों पर कुल मिलाकर 50.77% अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2022 से रीट का प्रमाण पत्र आजीवन मान्य होगा। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल सर्टिफिकेट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि हार्ड कॉपी उन्हें एक माह बाद नोडल स्कूलों के माध्यम से प्राप्त होगी। इसके लिए प्रत्येक जिले में एक नोडल स्कूल निर्धारित किया जाएगा।
परीक्षा का आयोजन
- रीट 2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित की गई थी।
- 1,14,696 अभ्यर्थियों ने दोनों लेवल के लिए आवेदन किया था।
पढ़ें ये खबरें
- राहुल को MP-MLA सेशन कोर्ट से बड़ी राहत: निगरानी याचिका हुई निरस्त, मुजफ्फरनगर दंगों पर दिया था विवादित बयान
- Today’s Top News : 1.5 करोड़ के इनामी समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, रायपुर में कवि कुमार विश्वास बांधेंगे समां, मुख्य सचिव ने हाई लेवल मीटिंग में सचिवों को दिए निर्देश, 32 लाख लोगों का राशन कार्ड निरस्त, व्यापारी का 90 लाख कैश से भरा बैग बस से पार, सौम्या चौरसिया पर EOW ने लगाया 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- सिवनी लूट कांड: SDOP पूजा पांडेय समेत 8 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, 3 करोड़ मिलने पर आपस में बांट लिए थे हवाला के डेढ़ करोड़ रुपए
- CG Police Tranafer : बड़े पैमाने पर TI, SI, ASI, हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल्स का तबादला, देखें सूची…
- पाक ने तनिक देर की होती तो… ऑपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करने वाले DGMO ने बताई सेना के अंदर की बात