जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि खाद्य पदार्थों की जांच के लिए राज्य में शीघ्र ही रैफरल लैब स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला एवं रैफरल लैब द्वारा खाद्य नमूनों की जांच के लिए अलग-अलग पैरामीटर हैं. राज्य सरकार की ओर से देश भर में एक ही पेरामीटर निश्चित करने के लिए भी केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है.
श्री मीणा ने प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि राज्य प्रयोगशाला में खाद्य नमूनों की जांच में अनसेफ आए नमूनों की जांच रैफरल से कराई जा सकती है. वर्तमान में मुम्बई, पुणे तथा मैसूर में रैफरल लैब स्थापित हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में सेफ तथा अनसेफ के पैरामीटर अलग अलग हैं. उन्होंने बताया कि राज्य प्रयोगशाला में अनसेफ 1202 नमूने रैफरल में भेजे गए थे, जहां उनमें से केवल 154 ही अनसेफ पाए गए. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा राज्य में भी रैफरल लैब की शीघ्र स्थापना का आश्वासन दिया गया है.
इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में कहा कि राज्य में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच के लिए सरकारी प्रयोगशालाएं स्थापित हैं. उन्होंने सरकारी प्रयोगशालाओं में गत चार वर्षों में लिये नमूनों तथा उनसे प्राप्त रिपोर्टों का वर्षवार एवं जिलेवार विवरण सदन के पटल पर रखा.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने उक्त रिपोर्ट से राज्य की खाद्य प्रयोगशालाओं द्वारा अनसेफ घोषित नमूनों से रेफरल लैब में भेजे जाने पर प्राप्त रेफरल से निर्णयों, अमानक एवं मानक माने गये नमूनों की वर्षवार एवं जिलेवार सूचना भी सदन के पटल पर रखी.
श्री मीणा ने कहा कि खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम की धारा-46(4) में खाद्य विश्लेषक की रिपोर्ट के विरूद्ध अपील संबंधित अभिहित पदाधिकारी को किये जाने के प्रावधान है. इन प्रावधानों के तहत संबंधित अभिहित अधिकारी द्वारा अपील किए जाने पर नमूनों की जांच अभिहित अधिकारी द्वारा रेफरल प्रयोगशाला से करवाई जा सकती है. एफएसएसएआई द्वारा राज्य के लिये मैसूर, पूणे एवं नवी मुंबई तीन रैफरल लैब नियत की गई है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश की प्रयोगशाला व रैफरल प्रयोगशाला के नतीजो में भिन्नता का मुख्य कारण अलग-अलग पैरामीटर्स पर जांच करना है एवं नमूनों की जांच के उपरान्त प्राप्त जांच परिणामों के लिए जांचकर्ता अधिकारी द्वारा अपनी राय देने के लिए प्राप्त परिणामों की व्याख्या भिन्न-भिन्न किया जाना भी एक कारण है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में रैफरल लैब की स्थापना हेतु एफएसएसएआई नई दिल्ली को वर्क प्लान 2023-24 में एमओयू के अन्तर्गत प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि विभाग के शासन सचिव द्वारा राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला एवं रैफरल लैब द्वारा एक ही तरह के खाद्य नमूनों के पैरामीटर पर जांच करने एवं एक तरह के नतीजे आने पर एक तरह की राय दिये जाने हेतु SOP जारी करने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएसएसएआई, नई दिल्ली को अर्ध शासकीय पत्र लिखा गया है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- RPF Latest News: लोडेड पिस्टल लगाकर रेलवे स्टेशन में घुम रहा था युवक, रायपुर का युवक गिरफ्तार
- एमपी-एमएलए कोर्ट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, जमानत याचिका हुई खारिज, अब उठाएंगे ये कदम…
- DGP से खास बातचीत: IPS अरुण देव गौतम ने किया पदभार ग्रहण, जानिए छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने सहित कानून व्यवस्था को लेकर क्या कहा ?
- उच्च शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: प्राइवेट कॉलेजों के फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद ही जारी की जाएगी NOC, जानिए क्यों लिया गया ये स्टेप
- IND Vs ENG 2nd ODI: भारत-इंग्लैंड वनडे मैच की टिकट खरीदने पहुंचे फैंस हुए बेकाबू, स्टेडियम के बाहर मची भगदड़, कई लोग हुए घायल, देखें VIDEO