IndiGo Airline Flight Crisis: देश भर में इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल होने से गहराए संकट के बीच केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय का एक और आदेश आया है. मंत्रालय ने एयरलाइन को आदेश दिया है कि कंपनी पैसेंजर्स को अगले 48 घंटे में रिफंड दे और 48 घंटे के अंदर मिसिंग बैग तलाशकर यात्रियों के घर पहुंचाए. रविवार 8 बजे तक रिफंड के आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश एयरलाइन को दिया गया है. आदेश की पालन न नहीं होने पर एक्शन की चेतावनी भी है.

मनमाने किराये पर भी लगाई लगाम

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने सभी एयरलाइंस के लिए किराया सीमा लागू करते हुए एक आदेश जारी किया था. केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने आदेश में कहा कि सभी एयरलाइंस मुसीबत के समय का फायदा न उठाए और तय सीमा के अंदर ही टिकट का किराया निर्धारित करें, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें. निर्देश दिया गया है कि तय सीमा में किराया निर्धारित करने की व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक इंडिगो पर गहराया संकट खत्म नहीं हो जाता.

देशभर में रद्द हुईं इंडिगो की उड़ानें

बता दें कि टेक्निकल ग्लिच, खराब मौसम, नियमों में गड़बड़ी और स्टाफ की कमी के कारण इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट कैंसिल हो रही हैं. पिछले 5 दिन से देशभर के एयरपोर्ट से संचालित होने वाली 2000 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट कैंसिल हो गई हैं. इस वजह से यात्री परेशान हैं और एयरपोर्ट पर ही फंसे हुए हैं. लोगों में गुस्सा और आक्रोश भी है. एयरपोर्ट पर एयरलाइन अधिकारियों की तरफ से अपडेट न मिलने पर लोग बहसबाजी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि एयरलाइन की वजह से उनके कई जरूरी काम अटक गए हैं. आर्थिक नुकसान अलग से उठाना पड़ रहा है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m